कुरुक्षेत्र 8 मार्च। जिला कोर्ट परिसर में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी की अध्यक्षता में किया गया। इस लोक अदालत में रखे गए 9229 मामलों में से 8034 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। इन मामलों में 9 करोड़ 71 लाख 41 हजार 188 रूपए के मुआवजा देने के आदेश पारित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी की अध्यक्षता में पहली लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने के उद्देश्य से प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, हरलीन ए.शर्मा,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जतिन गर्ग, न्यायाधीश डॉ. मोहिनी, न्यायाधीश सरवप्रीत कौर,न्यायाधीश गिर्राज सिंह, न्यायाधीश रजत वर्मा, न्यायाधीश भरत, एलडी. अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं),प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8034 मामलों का निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि इन बैंचों के पास प्री-लिटिगेशन के 169 मामलों में से 113 का निपटारा किया गया और इन केसों में 33 लाख 69 हजार 177 रुपए की सेटेलाइट के आदेश पारित हुए। अदालतों में लंबित मामलों में  9060 मामलों में से 7921 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। इन मामलों में 9 करोड़ 37 लाख 72 हजार 011 रुपए की राशि की सैटेलमेंट के आदेश पारित हुए। इस लोक अदालत में कुल 9229 मामलों में से 8034 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में 9 करोड़ 71 लाख 41 हजार 188 रुपए की राशि की सेटलमेंट करने के आदेश पारित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *