नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर अमरीश व रणजीत सिंह ने मतगणना को लेकर ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी
करनाल, 7 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने नगर निगम करनाल आम चुनाव 2025 की मतगणना के दृष्टिगत शुक्रवार को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व मास्टर ट्रेनर अमरीश व रणजीत सिंह ने भी मतगणना को लेकर ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डीडीपीओ संजय टांक मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मतगणना का कार्य 12 मार्च को प्रात: 8 बजे सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में शुरू होगा। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि मतगणना में लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का शत प्रतिशत पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान मतगणना को लेकर सभी प्रकार की शंकाओं को दूर कर लें। मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं का ज्ञान होना चाहिए ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा तथा मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।