करनाल 7 मार्च। गुरु नानक खालसा कालेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने विनायक कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया तथा साफ सफाई की। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव के सचिवालय, हरिजन चौपाल तथा सामुदायिक केंद्र में भी स्वछता अभियान चलाया। इसके बाद दूसरे सत्र में डीएवी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय मोहन ने स्वयंसेवकों के साथ विकसित भारत, राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका के बारे में बताया। डॉ अजय मोहन ने विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर प्रो. अजय, प्रो. प्रदीप, प्रो. सोनिया व प्रो. रेनू आदि मौजूद रहे।