कुरुक्षेत्र, 7 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 3 से 7 मार्च को एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा यूपी में आयोजित 38वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ओवर ऑल तीसरा स्थान हासिल कर चैम्पियन बना। इस उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के तत्वावधान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने 10 विधाओं में संगीत, नृत्य कला, ललित कला, साहित्य कला और नाट्य कला में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों के 130 विश्वविद्यालय ने भाग लिया था।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने थियेटर में ओवर ऑल दूसरा स्थान हासिल किया। प्रोसेशन एवं हरियाणवी लोक नृत्य में कुवि की टीम दूसरे स्थान पर रही। हिंदी नाटक में द्वितीय, हास्य नाटिका में प्रथम, मूक अभिनय में विश्वविद्यालय की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। फोक आर्केस्ट्रा में विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, क्ले माडलिंग में द्वितीय, कोलॉज में तृतीय, रंगोली में प्रथम तथा डिबेट में चौथे स्थान पर रही।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सांस्कृतिक दल में आर्य कॉलेज पानीपत, एसडी कॉलेज अंबाला कैंट तथा यूटीडी के छात्रों ने प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एआर चौधरी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. जगदीश गुप्ता, उप-निदेशक डॉ. सलोनी दिवान, डॉ नीलू रानी, डॉ रामनिवास, डॉ अकरम, डॉ. हरविन्दर राणा ने भी सांस्कृतिक दल को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *