महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 12 मार्च को द्रोणाचार्य स्टेडियम में होगी स्पोर्ट मिट, म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो व 100 मीटर जैसी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लगाई ड्यूटियां
कुरुक्षेत्र 6 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि शहरी और ग्रामीण आंचल में छिपी महिला खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को मंच के लिए स्पोर्टस मिट का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पोर्टस मिट में सभी परियोजनाओं से न्यूनतम एसआरबी रेशों वाली 20-20 आंगनवाड़ी वर्कर भाग ले सकेंगी। इस जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 12 मार्च को द्रोणाचार्य स्टेडियम में किया जा रहा है।
पीओआईसीडीएस बलजीत कौर ने जारी आदेशों में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के आदेशानुसार 12 मार्च 2025 को द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में ट्रैक, ट्रैक का सौन्द्रर्यकरण, मशाल, विजेता स्टैंड, स्टेज व्यवस्था, रंगौली, बैठने की व्यवस्था, कार्ड व अन्य प्रबंधों को लेकर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। इस जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में सभी परियोजनाओं से प्रथम स्थान पर आने वाली विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी परियोजनाओं से न्यूनतम एसआरबी रेशों वाली 20-20 आंगनवाडी वर्कर भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स मीट में 30 साल से ऊपर आयु वर्ग की महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस मिट में 30 साल से कम उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व 5 किलोमीटर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में जिला खेल विभाग की तरफ से ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता करवाने के लिए 2 महिला प्रशिक्षक उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सक स्टाफ व फस्र्ट एड वैन की व्यवस्था करवाई जाएगी।