करनाल 5 मार्च। गुरु नानक खालसा कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारम्भ हुआ। कालेज की प्राचार्य प्रो. शशि मदान ने हरी झंडी दिखा कर कैम्प को गांव काछवा के लिए रवाना किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. शशि मदान ने कहा कि एनएसएस माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सुधार आता है और उनमें नेतृत्व क्षमता में भी अभिवृद्धि होती है। प्राचार्या ने कहा कि आप सब विद्यार्थी अनुशासित और सेवा भाव का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करना है। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता में अपना योगदान देते हुए लोगों को सेवा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थी अगले सात दिनो तक गांव काछवा मे रहेंगे और रात-दिन वही रह कर अपनी सेवा देंगे इसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीर सिंह ने बताया कि कालेज का एनएसएस का इतिहास स्वर्णिम रहा है और हमें उसे कायम रखते हुए बेहतरीन सेवाएं देनी है। इस अवसर पर प्रो. अन्जु चौधरी, प्रो. प्रीति, कार्यक्रम अधिकारी प्रथम डॉ. अजय, डॉ. जतिन्दरपाल, प्रो. मनीष, प्रो. प्रियंका एवं भारी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने प्राचार्या, स्टाफ़ तथा विद्यार्थियों को कैम्प हेतु आग्रम शुभकामनाएं दी।