अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
करनाल, 6 मार्च। खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन का प्रयास है कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गत दिवस खनन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम में शामिल एएसआई नवीन, एएसआई संदीप, एएसआई देवेंद्र, खनन रक्षक रोहताश व हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने माइनिंग चेकिंग के दौरान मेरठ रोड शेखपुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर चालकों के ई-रवाना बिल को चेक किया। एक टै्रक्टर-ट्रॉली चालक के पास ई-रवाना बिल नहीं पाया गया। वाहन की मौके पर जीपीएस फोटो लेकर एचएसईएनबी के थाने में लाकर खनन विभाग द्वारा सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि एसआई जितेंद्र, एएसआई देवेंद्र, एएसआई राजिंद्र, खनन रक्षक रोहताश व हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की संयुक्त माइनिंग ड्यूटी चेकिंग के दौरान नमस्ते चौक पर चालकों के ई-रवाना बिल चेक किए गए। चेकिंग के दौरान एक टाटा ट्रक चालक के पास ई-रवाना बिल न पाए जाने के कारण इस वाहन को जीपीएस फोटो लेकर पुलिस लाईन में खनन विभाग द्वारा सीज कर दिया गया।