करनाल के विकास कार्यों और जनहित के लिए विधायक जगमोहन आनंद ने दिए सुझाव

करनाल को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना मेरा पहला दायित्वः विधायक जगमोहन आनंद

करनाल, 5 मार्च- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल को विकास के पर आगे बढ़ाना मेरा पहला दायित्व है। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री को बजट सत्र 2025-26 के लिए करनाल के विकास कार्यों एवं जनहित के लिए सुझाव दिए हैं। विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कुल 12 सुझाव दिए हैं, जो करनाल की जनता से सीधे जुड़े हैं। उन्होंने करनाल के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की डिमांड भी रखी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन के हित का बजट पेश करेंगे जिसमें करनाल की जनता को भी सौगात मिलेगी।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श सुझाव में करनाल के सिविल अस्पताल को शिफ्ट करने और नई बिल्डिंग निर्माण की मांग रखी गई है। करनाल जिला की आबादी/ऐरिया व मरीजों की संख्या को देखते हुए मौजूदा अस्पताल की बिल्डिंग छोटी है। ऐसे में सैक्टर-32 में नई बिल्डिंग का निर्माण कर अस्पताल को शिफ्ट किया जाए। उन्होंने करनाल के करनाल के एयरपोर्ट के नवीनीकरण के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग भी रखी है। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में लाभार्थियों के लिए इनकम को 1 लाख 80 हजार रूपये से बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपये करने की मांग रखी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी मांग
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श में करनाल के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जल्द निर्माण करने की मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि करनाल शहर की 26 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से सम्बंधित प्रस्ताव नगर निगम करनाल द्वारा डीयूएलबी को भेजा हुआ है। इन्हें नियमित करने की मांग रखी है। उन्होंने शहर की आबादी के मद्देनजर सैक्टर-32-33 में मॉर्डन फायर स्टेशन व सैक्टर-12 व लाईन पार ऐरिया (कैथल रोड या काछवा रोड) पर नये फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग भी की है।

शहर के सौंदर्यकर्ण की डिमांड
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श में शहर के सौंदर्यकर्ण के मद्देनजर जीटी रोड से नगला चौक तक मेरठ रोड पर स्ट्रीट लाईटों के प्रावधान की मांग रखी है। थैलसीमिया पीड़ित परिवारों की पेंशन, जीवन रक्षक दवाओं की सरकारी अस्पताल में उपलब्धता जैसी मांग भी रखी गई है। इसके साथ-साथ एचकेआरएन के तहत 15 अगस्त, 2024 तक जिस कर्मचारियों का 5 वर्ष सेवाकाल नहीं हुआ है, उन कर्मचारियों का जब 5 वर्ष सेवाकाल पूरा हो जाता है, उन्हें भी 58 वर्ष की जॉब गांरटी दी जाए। उन्होंने सैक्टर-12 तथा आईटीआई चौक के बीच सैक्टर-9 अटल पार्क को जाने वाली सड़क पर अंडरपास बनाने, सैक्टर-6 और सैक्टर-12 फ्लाईओवर के नीचे एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाने की मांग भी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *