कुरुक्षेत्र 5 मार्च। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि  विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र के सौजन्य से इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन केंद्र के वरिष्ठ समन्वयक डॉक्टर बलजीत सहारण के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें 150 छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रीटा दलाल, बॉटनी डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर अनिल गुप्ता, पूर्व चेयरपर्सन प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह, डा.कविता रानी, कृषि विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र के वैज्ञानिक डा. सरिता रानी, डा. ममता की देखरेख में किया गया। डा. सरिता रानी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी देकर पराली न जलाने के लिए जागरूक करना है ताकि विद्यार्थी अपने अभिभावकों व आमजन को भी पराली न जलाने के लिए प्रेरित कर सके। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रयोग किए जाने वाली विभिन्न तकनीकों तथा उपायों के बारे में भी बताया।
उन्होंने फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से चर्चा की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय कक्षा की छात्रा आस्था शर्मा, ने प्रथम स्थान, कक्षा बीएससी तृतीय की छात्रा खुशबू ने द्वितीय तथा कक्षा बीएससी द्वितीय की छात्रा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बीए द्वितीय की छात्रा भारती शर्मा ने प्रथम, कक्षा बीएससी तृतीय की छात्रा जसप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान और बीएससी तृतीय के छात्र परसदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ़ से सभी विजेताओं छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रीटा दलाल ने कृषि  विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं की सराहना की। प्रोफेसर अनिल गुप्ता प्राचार्या तथा वैज्ञानिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा.संतोष दुबे, डा.सतीश कुमार,अभिलाषा तथा डा. ज्योति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *