केयू में होगी विकसित भारत युवा संसद अभियान की शुरुआत
विकसित भारत युवा संसद के तहत माई भारत पोर्टल पर एक मिनट का वीडियो करना होगा अपलोड
कुरुक्षेत्र, 04 मार्च।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंगलवार को 18 व 19 मार्च को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जानकारी देते हुए प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विकसित भारत युवा संसद के रूप मनाया जा रहा है, जो कि विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा संसद 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा व्यक्त किए गए दृष्टिकोण को मूर्त रूप देती है, जब उन्होंने देश को आगे ले जाने के लिए एक लाख युवा नेताओं के उभरने का आह्वान किया था।
प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श के माध्यम से 18-25 वर्ष की आयु के युवाओं की सोच एवं राय को प्रदर्शित करना है। विकसित भारत युवा संसद अभियान को लेकर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कमेटी का भी गठन किया गया।
कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ. आनन्द कुमार ने बताया कि विकसित भारत अभियान को लेकर 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं को 1 मिनट की वीडियो बनाकर माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद अपलोड करनी होगी जिसके विश्लेषण के बाद 150 अच्छी वीडियो बनाने वाले प्रतिभागियों को केयू में 18-19 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में 10 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे।
इस अवसर पर केयू यूथ रेडक्रॉस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. दिनेश राणा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. निधि माथुर, डॉ. सतीश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र कुरुक्षेत्र की जिला युवा अधिकारी मीशा, डॉ. राजरतन सहित योगेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *