कुरुक्षेत्र, 4 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र तथा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, हरियाणा के सहयोग से उच्च शिक्षा में नियमित, ऑनलाइन एवं ओडीएल विधियों के अभिसरण तथा प्रौद्योगिकी एकीकरण पर आईसीएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 6 मार्च को प्रातः 11 बजे कुवि के फैकल्टी लॉज में होगा।
यह जानकारी देते हुए दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र व सेमिनार की निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में होगा जिसमें हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक
प्रो. अमरेन्द्र पी बेहेरा होंगे। उन्होंने बताया कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुशविन्द्र कौर सेमिनार की संयोजक व डॉ. ज्योति आयोजन सचिव हैं तथा इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शोधार्थी व विद्यार्थी भाग लेंगे।