मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना : जिला निर्वाचन अधिकारी
पोलिंग पार्टियां पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें अपनी ड्यूटी का निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी
करनाल, 1 मार्च। 
  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि नगर निगम करनाल में मेयर व नगर पार्षदों के चुनाव के लिये रविवार 2 मार्च को प्रात: 8 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा। निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय परिसर से ईवीएम सेट व अन्य चुनाव सामग्री को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो गईं हैं।
उपायुक्त ने इस मौके पर पोलिंग पार्टियों को चुनाव से संबंधित जरूरी हिदायतों के बारे में अवगत कराया और कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां पूरी निष्ठा व ईमानदारी से चुनाव में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, किसी के साथ पक्षपात न होने दें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि बूथ के आसपास कहीं किसी राजनीतिक पार्टी अथवा उम्मीदवार का पोस्टर, बैनर तो नहीं लगा है। दीवार पर यदि नारे भी लिखे गये हैं तो उसे साफ करा दें। पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में ऑब्जर्वर/माइक्रो ऑब्जर्वर के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का प्रयोग न करे, पोलिंग एजेंट भी नहीं। मतदान में व्यवस्था इस ढंग से करें कि मतदान की गोपनीयता हर हाल में बरकरार रहे। नेत्रहीन अथवा अशक्त व्यक्ति के साथ केवल एक सहायक ही मतदान केंद्र में एक बार आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि समय पर मॉक पोल करवाया जाए और निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू करें। अगर किसी पोलिंग पार्टी को मतदान के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाइजर तथा एआरओ को दें ताकि चुनाव प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के समापन के समय मतदान केंद्र के परिसर के अंदर लाइन में खड़े मतदाताओं का मतदान अवश्य करवाएं।
इस मौके पर पुलिस आईजी कुलदीप सिंह ने कॉलेज भवन में स्थापित स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करके प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पोलिंग पार्टियों से कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाइजर के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर एआरओ राजेश सोनी, एआरओ गौरव कुमार, एआरओ राजीव प्रसाद, एआरओ सतीश कुमार व एआरओ कुलदीप सिंह तथा डीएसपी राजीव व नायब सिंह सहित सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *