अब गोवा में होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयारी शुरू
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। 72 साल की उम्र में ज्ञान सागर ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा चैंपियनशिप का आयोजन अंबाला कैंट में हुआ। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के विभिन्न वर्ग में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जौहर दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया । खास बात यह रही कि इस चैंपियनशिप में 70 प्लस एवं 80 प्लस के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। कुरुक्षेत्र के 72 वर्षीय खिलाड़ी एडवोकेट ज्ञान सागर आहूजा एवं पुष्पा दीवान ने मिक्स डबल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर कुरुक्षेत्र का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है । इस मिक्स डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के ज्ञान सागर आहूजा एवं पुष्प दीवान ने अपने प्रतिद्वंदी पंचकूला के वजीर चंद गोयल एवं उषा शर्मा की मिक्स डबल जोड़ी को शिकस्त देकर जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। अब कुरुक्षेत्र के मिक्स डबल के दोनों खिलाड़ी गोवा में 16 मार्च से होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। जबकि इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप सितंबर माह में थाईलैंड में आयोजित होगी। विजेता ज्ञान सागर आहूजा ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पैर की 2 बार सर्जरी हो चुकी है। उसके बावजूद ज्ञान सागर ने बैडमिंटन खेलना नहीं छोड़ा। उन्होंने खुलासा किया कि वास्तव में उनमें बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने का जुनून है ।
फोटो कैप्शन
विजेता कप गोल्ड मेडल के साथ बैडमिंटन चैंपियन ज्ञान सागर आहूजा ()