कुरुक्षेत्र 1मार्च। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा होली के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन पुलिस लाइन में नरेश गौड़ के निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर सुनील वत्स तथा उनके सहयोगियों द्वारा किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुंबा पर राधा-राधा नाम हो जाए….के भजन पर श्रद्धालु ठाकुर जी की युगल जोड़ी के सामने जमकर थिरके। सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी में शामिल महिला और पुरुषों ने राधा और कृष्ण भाव के भजनों का खूब आनंद उठाया।
श्री कृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान सुनील वत्स ने बताया कि 14 मार्च को प्रात: 9 बजे गीता मनीषी के सानिध्य में श्री कृष्ण कृपा गौशाला में होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। फूलों की होली खेली जाएगी। हाेली उत्सव का निमंत्रण देने के लिए नगर के विभिन्न गली, मोहल्लों में प्रतिदिन प्रात: 5 से 7 बजे तक प्रभात फेरियां आयोजित की जा रही हैं। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की ओर से प्रभातफेरी के आयोजक नरेश गौड़ के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, पवन भारद्वाज, रमाकांत शर्मा, जयपाल शर्मा, गिरवर शर्मा, कर्मचंद गौरा, सतीश कुमार, रामपाल गुर्जर, कुलदीप शर्मा, रिशु शर्मा, तारो देवी, मुकेश देवी, बबीता देवी, उर्मिला देवी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजनों का खूब आनंद उठाया।
फोटो 01:
प्रभात फेरी के आयोजक नरेश गौड़ के परिजनों को सम्मानित करते हुए श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता के परिवार के पदाधिकारी।