शराब, पैसा या अन्य प्रलोभन की शिकायत मिलते ही तुरंत लेना होगा एक्शन, 40 से ज्यादा अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर रखनी होगी पैनी निगाह, 30 से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने की नाकाबंदी, रात्रि के समय गश्त और नाकाबंदी कर चैकिंग करने के दिए आदेश, किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए एमसीसी की उल्लंघना

कुरुक्षेत्र 28 फरवरी। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनावों को सभी अधिकारी लोकसभा और विधानसभा की तरह गंभीरता से लेंगे। इन चुनावों में अधिकारियों को हमेशा एक्शन मोड में रहना होगा। इन चुनावों में शराब, पैसा या अन्य किसी भी तरह के प्रलोभन की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी को तुरंत एक्शन लेना होगा। अहम पहलू यह है कि इन नगर निकाय चुनावों में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में पार्षद पद के लिए 32 वार्डो में से 30 वार्डों में चुनाव होने है, यहां पर 2 वार्डों में सर्वसम्मति बनी है। इसी तरह लाडवा के वार्ड नंबर 11 में पार्षद पद के लिए भी सर्व सम्मति बनी है और इस्माइलाबाद नगर पालिका में प्रधान पद के लिए उपचुनाव होने है और यहां पर 13 वार्ड बनाए गए है।  इन चुनावों को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए डीएमसी सतेन्द्र सिवाच को आरओ, इस्माइलाबाद उप चुनाव के लिए एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी को आरओ नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निकाय चुनावों को आपसी तालमेल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना है, इसके लिए अधिकारियों को किसी भी स्तर पर मिलने वाली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई अमल में लानी है और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना है। सभी अधिकारियों को हमेशा एक्टिव मोड में रहकर अपनी डयूटी का निर्वहन करना होगा। इन चुनावों की नियमित रूप से रिपोर्ट आरओ और आला अधिकारियों को भिजवानी सुनिश्चित करनी होगी। इन चुनावों के लिए नियुक्त किए गए डयूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी निरंतर फील्ड में रहकर नजर रखेंगे। जहां कहीं भी एमसीसी के आदेशों की अवहेलना नजर आए उसी समय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लानी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर में 30 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की गई है। इन जगहों पर पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा और हर वाहन को चैक करना होगा, लेकिन पुलिस प्रशासन को यह भी ध्यान में रखना होगा कि आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को विशेष ध्यान रखना होगा कि रिटर्निंग अधिकारी के आदेशों के बिना कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लानी, पुलिस को किसी भी तरह कोई कार्रवाई करने से पहले सम्बन्धित क्षेत्र के आरओ को कांफिडेंस में लेना होगा।
नाकों पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैदी के साथ देंगे ड्यूटी
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनावों को लेकर रात्रि के समय चैकिंग अभियान को तेजी के साथ चलाया जाएगा और 30 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो रात्रि के समय नाकाबंदी की संख्या में इजाफा किया जाएगा। सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी नाकाबंदी के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी देंगे। अगर चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लापरवाही नजर आई तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
40 से ज्यादा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी पैनी निगाहें
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में 40 से ज्यादा बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में आए है। इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और डयूटी मजिस्ट्रेट भी इन बूथों पर निरंतर पैनी निगाहें रखेंगे और इन बूथों पर आला अधिकारी भी नियमित रूप से गश्त करेंगे। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को खराब नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *