डयूटी में लापरवाही बरतने पर एनएचएआई के पी डी व पीडब्लयूडी के कार्यकारी अभियंताओं को जारी होगा कारण बताओ नोटिस:नेहा सिंह
सडक़ों में गढ्ढïों के कारण सडक़ दुर्घटनाओं होने पर तय की जाएगी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की जिम्मेवारी, सालों से लम्बित मामलों में जल्द कार्रवाई ना हुई तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई, सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के दिए आदेश, रोड सेफ्टी के कार्यों को गंभीरता के साथ ले अधिकारी, रोड सेफ्टी की बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार
कुरुक्षेत्र 28 फरवरी उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि एनएचएआई के साथ-साथ राज्य राजमार्गों पर एक ही स्पॉट पर बार-बार सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही मौत के मामले में लापरवाही बरतने और रोड सेफ्टी की बैठक को गंभीरता के साथ ना लेने पर एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर(पी.डी) व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही इन अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सम्बन्धित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के विषयों को अधिकारी सहजता में ना ले, अपितु गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। इस मीटिंग के एजेंडे को देखकर स्पष्टï नजर आ रहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी खाना पूर्ति करने का काम कर रहे है जबकि धरातल पर कार्य नहीं किया जा रहा। जिसके कारण ही शाहबाद लाडवा से बराड़ा चौंक, खानपुर कोलियां, मुरथल ढाबा के नजदीक, रतनगढ एचएच-44, प्रतापगढ़ मोड़ पर लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है। इस गंभीर विषय पर अधिकारी ना तो कार्रवाई करने में रूचि दिखा रहे है और ना ही मासिक बैठक में पहुंच रहे है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागों के एसीएस को भी विस्तार के साथ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा जाए। इसके साथ ही सोमवार तक सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेेंगे तथा जो कार्य लम्बित है उन कार्यों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि एनएच-44 और पीडब्लयूडी विभाग की सडक़ों पर जिले में जितने भी अवैध कट है, उन्हें आगामी 15 दिनों के अंदर-अंदर बंद करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्पीड ब्रैकरों को भी चैक करें, जरुरत के हिसाब से जहां रिपेयर होनी है, उसे रिपेयर करें और स्पीड ब्रैकरों पर पेंट भी करें। इन कार्यों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भी भेजना सुनिश्चित करें।
अधिकारी चि_ी लिखने की बजाए फाइल का फलोअप करे अधिकारी
उपायुक्त नेहा सिंह ने रोड सेफ्टी के एजेंडा नंबर 12 के साथ-साथ अन्य कई विषयों को वर्ष 2023 से लंबित रहने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि चिट्ठी लिखने के बजाए सम्बन्धित अधिकारी फाइल का फलोअप ले और सम्बन्धित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करे। इस विषय को गंभीरता से ले और रोड सेफ्टी में आने वाले कार्यों को पूरा करने का प्रयास करे।
मुख्य मार्ग पर आने वाले लिंक रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश
उपायुक्त नेहा सिंह ने थर्ड गेट से ज्योतिसर व अन्य मुख्य मार्गों पर आने वाले लिंक रोड के मोड पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और जिम्मेवारी तय करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए है। इन कैमरों के माध्यम से ओवर स्पीड या ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों का ऑनलाइन चालान भी घर पहुंच सकेगा।
स्कूल बसों की निरंतर चेकिंग करने के दिए आदेश
उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा को जहन में रखते हुए स्कूल की बसों की निरंतर चैकिंग की जाए। यह चैकिंग उस समय की जाए जब यह बसें स्कूूल में खड़ी हो। अगर स्कूली बसों में आदेशों की पालना नहीं हो रही तो कार्रवाई करना भी सुनिश्चित की जाए।
एनएच-44 पर ढाबा मालिकों के खिलाफ भी दर्ज हो सकती है एफआईआर
उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वयं शाहबाद से लेकर कुरुक्षेत्र तक एनएच-44 पर विभिन्न ढ़ाबा संचालकों द्वारा दीवार और बैरागेटिंग तोडक़र रास्ता बनाने के विषय को चैक किया। उपायुक्त ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन अवैध कटों के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसलिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सम्बन्धित ढ़ाबा संचालकों के खिलाफ नियमानुसार एफआईआर भी दर्ज करे।
15 नए एजेंडों पर रोड सेफ्टी के तहत किया जाएगा कार्य
आरटीए इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ने जिला रोड सेफ्टी की पिछली बैठक के एजेंडों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई को पीपीटी के माध्यम से सबके समक्ष रखा और 15 नए एजेंडों को भी बैठक में रखा। उपायुक्त ने इन सभी बिन्दुओं पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्टï, एसडीएम एवं आरटीए सचिव अमन कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।