रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम ओलंपियाड तथा ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
एंकर :: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन राज इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम को ‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ थीम पर आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य परमात्मा के अवतरण का संदेश जन -जन तक पहुँचाना है ।यह एक ऐसी संस्था है जो जीवन जीने की कला सिखाती है। मुख्य अतिथि के तौर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव व राज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सैनी जी रहें। यह एक भव्य व दिव्य आयोजन था जिसमें दिल्ली से राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी,कोसली से निर्मला दीदी, डहीना से एकता दीदी, रेवाडी़ से रचना दीदी, ऊषा दीदी और मोना दीदी के साथ-साथ संस्था से आई अन्य दीदियाँ व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवाडी़ प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बी के ब्रिजेश दीदी के द्वारा की गई ।दीदी ने बताया कि हमें कलयुग से सतयुग की ओर चलना चाहिए लेकिन ये तब संभव होगा जब हम अपने अंदर की कमियों को पहचान कर ख़ुद में परिवर्तन करेंगे। जब तक व्यक्ति स्वयं को नहीं बदलेगा तब तक विश्व परिवर्तन नहीं हो सकता।कार्यक्रम के अंत में स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बह्माकुमारिज् पिछले कई वर्षों से आत्मजागृति और आध्यात्मिक परिवर्तन का संदेश फैला रही हैं। इनके माध्यम से हम शिव के बारे में जानकारी ले पाएँ कि शिवरात्रि का पर्व परमात्मा के अवतरण का ही प्रतीक माना जाता है। इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न सवालों के बेबाक जवाब दिए।
इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला राज इंटरनेशनल स्कूल दिन प्रतिदिन नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है। इस क्रम में राज इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विभिन्न स्कूलों के 1372 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की विशिष्ट योग्यता को पहचान कर उनको एक नई उड़ान देना है। कक्षा पहली से आठवीं तक की छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप पाँच बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा ।ओलंपियाड परीक्षा का परिणाम 28 फ़रवरी 2025 को घोषित किया जाएगा । विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बच्चों व अभिभावकों का विद्यालय में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर अभिभावकों के लिए विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। यूपीएससी व इंटरप्रेन्योरशिप को परिभाषित करते हुए कहा कि इस तरह की शिक्षा ही बच्चों को अपने लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाती है और बच्चों में आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। इसके द्वारा बच्चों को नए कौशल सीखने का भी मौक़ा मिलता है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री राजेन्द्र सैनी ने अभिभावकों का विद्यालय पर विश्वास दिखाने के लिए आभार जताया और कहा कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे और शिक्षा के स्तर को एक नए आयाम तक ले जाएँगे।