करनाल 26 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सदर बाजार स्थित ब्रह्मकुमारी सदर बाजार ज़ोन संचालिका राज योगिनी किरण दीदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व अमित आहूजा उपस्थित रहे। जगमोहन आनंद ने परमात्मा शिव की महिमा का गुणगान करते हुए शिव शक्ति भगवान से आशीर्वाद की कामना की। राज योगिनी किरण दीदी ने मैं कहा कि अनुशासन में जीना ही अनुशासन जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं और यही सच्ची शिवरात्रि मनाना है। ब्रह्मकुमारी सदर बाजार शहर सह संचालिका रंजन बहन ने वास्तविकता का परिचय देते हुए जुड़ने की प्रेरणा दी। ब्रह्माकुमारी विजय आर्य सुंदर गीतों की प्रस्तुति से और कुमारी सारिका ने सुंदर नृत्य प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर मीना अग्रवाल, हर्ष, सीमा, राजपाल, बबीता दीवान, श्रीपाल जिंदल, धर्मपाल सलूजा, सुभाष बंसल, अशोक मेहता, रामस्वरूप, अनिल, रामलाल वोहरा, कृष्णा आदि भी शामिल रहे।