करनाल, 24 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र करनाल द्वारा सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम का समापन समारोह स्थानीय कर्ण स्टेडियम में किया गया।
जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि कार्यक्रम का समापन पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के साथ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्लॉक निसिंग के गांव ब्रास ने बाजी मारी जबकि ब्लॉक नीलोखेड़ी की टीम को द्वितीय स्थान के साथ संतोष करना पड़ा। टीम प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को ट्रॉफी व टीशर्ट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में करनाल जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। सभी विजेताओं को जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, कोच कृष्ण पाल, राजेंद्र व बलजिंदर, और कार्यक्रम सहायक पंकज गौड़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में युवा स्वयंसेवकों आशीष, सागर, राहुल, दिव्या, रंजना, रवीना, और शुभम इत्यादि का सहयोग रहा।