अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका बतौर मुख्य अतिथि करेंगे उद्घाटन ।

करनाल, 22 फरवरी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 23 फरवरी, रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 44 पर स्थित अटल पार्क में 21वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका बतौर मुख्य अतिथि प्रात: 10.30 बजे स्प्रिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन सांय 04.30 बजे नगर निगम करनाल के संयुक्त निदेशक देवेंद्र शर्मा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता धर्मवीर ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा फूलों की खेती के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बसंत महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न किस्मों के फूलों को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मोबाईल नंबर 8059575762 व 7206777997 पर संपर्क करें।