बाबैन, 22 फ़रवरी (राजेश कुमार) : बाबैन थाना प्रभारी प्रतीक अग्रवाल आईपीएस (ट्रेनी), डी एएस पी ओमप्रकाश व सब इंस्पेक्टर बलबीर दत ने बाबैन थाना के गांव मरचेहडी, रामपुरा, भगवानपुर और बिंट का दौरा कर गाँवो में अपराध नियंत्रण, नशे के खिलाफ अभियान और ट्रैफिक नियमों की पालन को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लोंगो से कहा कि वे अपराध नियंत्रण, नशे के खिलाफ अभियान और ट्रैफिक नियमों की पालना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे और पुलिस का सहयोग करें । इस अवसर पर बिंट के सरपंच जसवीर पुनिया ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। थाना प्रभारी प्रतीक अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे स्वयं नशे व अपराध से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इससे बचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। हम सभी को मिलकर इसे रोकना होगा। उन्होंने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन के साथ साथ ट्रैफिक नियमों की पालन पर भी जोर दिया। उन्होंने लोगों खासकर युवा वर्ग से कहा कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें और तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाएं। प्रतीक अग्रवाल ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो वे उसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध है।