अंबाला कैंट- 22 फरवरी, 2025
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के संगीत, युवा एवं सांस्कृतिक प्रकोष् द्वारा  प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के मार्गदर्शन में बसंत उत्सव नामक एक भव्य क्लासिकल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संगीतमय कार्यक्रम कॉलेज के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित सुरेश गंधर्व ने अपनी मनमोहक गायन शैली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ हारमोनियम पर डॉ. तरुण जोशी, तबला पर नितिन शर्मा, तथा नग़मा वादक के रूप में अभिषेक मेडल*ने अपनी उत्कृष्ट संगत से संगीतमय वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान डाॅ. एस.एस. नैन ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा,
*”हम सभी इन महान संगीत कलाकारों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से अभिभूत हैं। क्लासिकल संगीत हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमें अपनी समृद्ध परंपरा को महसूस करने और सराहने का अवसर प्राप्त होता है। यह संगीतमय संध्या न केवल एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक अनुभव थी, बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रही।”*
इस संगीत कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मंजीत कौर एवं सहसंयोजक डॉ चंद्रपाल पूनिया रहे ,तो वही आयोजन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार थे, मंच का सफल संचालन डॉ. मंजीत कौर और डॉ. अमित कुमार ने बखूबी किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के प्रोफेसर, कॉलेज के विद्यार्थी एवं संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें शास्त्रीय संगीत के विविध रंग देखने को मिले। पंडित सुरेश गंधर्व की शास्त्रीय गायन कला ने न केवल संगीत प्रेमियों को आनंदित किया, बल्कि युवा पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा से अवगत कराने का कार्य भी किया। तबला वादन में नितिन शर्मा की अनोखी शैली और अभिषेक मेडल के नग़मा वादन ने कार्यक्रम में एक अलग ही ऊर्जा भर दी। हारमोनियम पर डॉ. तरुण जोशी की संगत ने प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया।
डॉ. चंद्रपाल पूनिया, जो इस कार्यक्रम के सह संयोजक रहे, ने कहा कि “संगीत, विशेष रूप से शास्त्रीय संगीत, हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और इस तरह के आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। कॉलेज का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें ताकि विद्यार्थियों को भारतीय संगीत की समृद्धि का अनुभव हो सके।”*
इस आयोजन ने कॉलेज में सांस्कृतिक और संगीतमय वातावरण का संचार किया, जिससे सभी श्रोता एक अलौकिक अनुभूति से भर गए। अंत में डॉ. राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *