निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसैंस धारक समय से अपने हथियार जमा करवाएं: वरुण सिंगला

निकाय चुनावो के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है । एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने कहा कि शस्त्र लाइसैंस धारक अपने लाइसैंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी 2 मार्च को जिला में निकाय चुनाव है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसैंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाइसैंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या प्राधिकृत गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसैंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

पीड़ित को कैशलैश उपचार सुविधा के लिए समय पर दें सूचना अनुसन्धान अधिकारी: रोहतास कुमार

सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगी 1.50 लाख तक कैशलैश उपचार की सुविधा ।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला कछ निर्देश पर अमल करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात रोहतास कुमार ने एक्सीडेंट में घायलों को कैशलेस सुविधा प्रदान कराने बारे अनुसंधान अधिकारियों, थाना में तैनात मुंशियों तथा हस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात रोहतास कुमार में बताया कि केंद्र सरकार की एक्सीडैंट कैशलेस पोलिसी को लागू करने के लिए पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ हस्पताल के कर्मचारी, एम्बुलेंस ड्राईवर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा कि पीड़ित को सुविधा देने के लिए समय पर सूचना का आदान-प्रदान करना अनिवार्य है। डीएसपी ने सभी कर्मचारियों को आदेश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर सूचना देने सुनिशिचित करें। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारी और पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि सड़क दुर्घटना में होने वाले घायलों को तुरंत नजदीकी पैनल वाले अस्पताल में पहुंचाएं। इन अस्पतालो में एक्सीडेंट के दौरान घायलो का 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस उपचार किया जाएगा, ताकि घायलों की जान समय रहते बचाई जा सके। इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस सूचना को आम जनता पहुंचाया जाए, ताकि एक्सीडेंट में घायलों को तुरंत नजदीकी पैनल अस्पताल में उपचार करवाकर हर साल होने वाली सड़क हादसों में मौतो पर अकुंश लगाया जा सके।

जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम, 1968 की धारा 162 के तहत एक योजना तैयार की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकद रहित उपचार सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत प्रति पीड़ित प्रति दुर्घटना अधिकतम सात दिनों के लिए 1.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अनुसार सड़क दुर्घटना पीड़ित का उपचार करने वाला अस्पताल टीएमएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक अनुरोध दुर्घटना की पुष्टि के लिए क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारी आईआरएडी पोर्टल पर दुर्घटना  की जानकारी के अनुसार उस अनुरोध को स्वीकार करेगा। इस दौरान अस्पताल को बिना किसी विलंब के पीड़ित को स्थिरीकरण उपचार प्रदान करना होगा।

जिला पुलिस की महिला टीम ने शैक्षणिक स्थानो में छात्राओं को किया जागरूक  

स्कूली छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

जिला पुलिस द्वारा महिलाओ विशेष रुप से लडकियो को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में पुलिस की टीमो द्धारा शिक्षण संस्थानो मे महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। महिला पुलिस की टीमो द्बारा महिलाओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।

           इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 21 फरवरी को सेफ सिटी की टीम ने डिवाइन पब्लिक स्कूल शाहबाद व राजकीय सिनियर सैकंडरी स्कूल डींग में छात्राओं को महिला विरुद्ध होने अपराधों के बारे में जानकरी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सैल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया। पुलिस की टीम ने छोटे बच्चो विशेष रूप से लड़कियों को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया । लड़कियों को सम्बोधित करते हुए सेफ सिटी टीम की हैड कांस्टेबल नीलम ने कहा कि पुलिस हमेशा आप के साथ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा दुर्गा-शक्ति एप्प लांच की गई है। उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति एप्प का लाल बटन दबाने से आपको पुलिस मदद मिलेगी इसलिए आप खुद को दुर्गा शक्ति एप्प पर रजिस्टर कर लें। महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो की सूचना किसी भी थाना के महिला हेल्प डेस्क, महिला थाना, महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 या डायल 112 पर दी जा सकती है। सूचना पर पुलिस तुरन्त करवाई करेगी है। पुलिस टीम ने महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सकें। पुलिस टीम ने छात्राओं को सडक सुरक्षा तथा साईबर अपराधो बारे भी जागरूक किया ।

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार,

एएनसी एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने 8 ग्राम हैरोइन की थी बरामद।

 कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी नीरज वासी रविदास कालोनी लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम हिनौरी चौंक लाडवा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर प्रेम विहार में पब्लिक हैल्थ के गेट के पास से मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-97-4872 सहित गुलजार वासी खेडा मौहल्ला लाडवा को काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 8 ग्राम हैरोईन बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।

 दिनांक 20 फरवरी 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी नीरज वासी रविदास कालोनी लाडवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

 

नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया शामिल तफ्तीश ।

एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने 120 ग्राम अफीम की थी बरामद।

 कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी बलविन्द्र सिंह उर्फ़ बीरी वासी पेहवा को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी 25 को एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम थाना सदर पेहवा के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर सरकारी हस्पताल पेहवा के पास से राजन शर्मा उर्फ़ प्रवेश शर्मा वासी नन्द कालोनी पेहवा को काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 120 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के विरुद्ध खिलाफ थाना शहर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

दिनांक 20 फरवरी 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के बलविन्द्र सिंह उर्फ़ बीरी वासी पेहवा को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा कर दिया ।

घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के 5 आरोपी गिरफ्तार ।   

            जिला पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थाना कृष्णा गेट पुलिस टीम ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में राहुल वासी फरीदाबाद हाल वासी कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र, अर्पित जाम्बा वासी जाम्बा जिला करनाल, आशिफ वासी कीर्तिनगर, प्रशांत वासी लुखी जिला कुरुक्षेत्र व नाजिंम वासी फतुपुर जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 सितम्बर 24 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आकाश नगर वासी महिला ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर 2024 को वह घर पर अकेली थी। उसी समय उसके घर पर 5/6 लडके आए और उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया। उसके शौर मचाने पर आरोपी उसके घर का मैन गेट तोड़कर व उसको जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई ।

 दिनांक 20 फरवरी 25 जून को थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी पीएसआई मलकीत, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार व मुख्य सिपाही बलराज की टीम ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में राहुल वासी फरीदाबाद हाल वासी कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र, अर्पित जाम्बा वासी जाम्बा जिला करनाल, आशिफ वासी कीर्तिनगर, प्रशांत वासी लुखी जिला कुरुक्षेत्र व नाजिंम वासी फतुपुर जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।

 

टयूबबैल कोठा से तार चोरी मामले में 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने टयूबबैल कोठा से तार चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा पुलिस की टीम ने टयूबबैल कोठा से तार चोरी करने के आरोप में रवि वासी गांधीनगर व राकेश कुमार वासी बिशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर 24 को थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में ज्ञान सिंह वासी धुराला जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। दिनांक 24 अक्टूबर 24 की रात को उसकी टयूबवैल की तार तथा उसके साथ में उसके पड़ोसी की टयूबवैल की तार को कोई अज्ञात चोरी चोरी करके ले गये है। काटी गई सभी तार को उसके टयूबवैल के कोठे मे डालकर तार जलाकर उसमे से तांबा निकालकर ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच की गई।

दिनांक 20 फरवरी 25  को थाना झांसा प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने टयूबबैल से तार चोरी करने के आरोप में रवि वासी गांधीनगर व राकेश कुमार वासी बिशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *