सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की टीम ने जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को वितरित किया सामान
कुरुक्षेत्र, 21 फरवरी : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2, सुन्दर पुर, देवीदास पुरा, रतगल व आसपास झुग्गी झोपडी में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को स्वच्छता से सम्बन्धित समान वितरित किया गया। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सभी बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही भगवान का वास होता है। इसलिए हम सभी स्वच्छता को अपनाकर खुद भी स्वस्थ रह सकते हैं और समाज को भी स्वस्थ रख सकते हैं। हमें हर रोज स्नान करना चाहिए, हर रोज सुबह दांत साफ करने चाहिए तथा अपने आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी अमित कालड़ा ने की। इस अवसर पर करीब 100 जरूरमंद परिवारों के बच्चों को ट्रस्ट की को स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से स्वच्छता से सम्बन्धित बच्चों की जरूरत का समान जैसे नहाने की साबुन, टूथपेस्ट व नारियल पानी इत्यादि वितरित किए गए। समाजसेवी मास्टर अमित कालड़ा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है और जो लोग धर्म के इस कार्य में समय समय पर अपनी आहुति डालते रहते हैं भगवान की उन पर हमेशा कृपया बनी रहती है। उन्होंने ने कहा कि हम सबको इस प्रकार के सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चो को स्वच्छता से सम्बन्धित शपथ दिलाई कि सभी बच्चे खुद भी स्वच्छ रहेंगे और अपने आसपास भी स्वच्छता रखेंगे। इस अवसर पर कला रागिनी ट्रस्ट से रजनी मधाडिया ने कहा कि इन बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटने में सेवा ट्रस्ट संस्था हमेशा आगे रहता है। स्वच्छता से सम्बन्धित आज जो समान इन बच्चों को उपलब्ध करवाया है, उसके लिए सभी बच्चों की तरफ से सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद करती हूँ। बच्चों ने भाषण, रंगोली व सुंदर चित्र इत्यादि बनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर सेवा ट्रस्ट के जिला मीडिया प्रभारी विजय पंघाल, सिटी प्रधान योगेश शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य नरेश मित्तल तेजस मित्तल व बच्चे मौजूद रहे।