तरावड़ी नगर पालिका के वार्ड नम्बर – 5 के उप-चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन दाखिल, सभी नामांकन पाए गए सही
करनाल/नीलोखेड़ी, 18 फरवरी।  
 नीलोखेड़ी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नीलोखेड़ी नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन 8 उम्मीदवारों में से 3 का नामांकन जांच के दौरान कमी पाए जाने पर रद्द कर दिया गया और  5 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं, इनमें भारतीय जनता पार्टी से सनमीत कौर, निर्दलीय उम्मीदवार पे्रम कुमार, तेजिंद्र सिंह, जगरूप सिंह और जगजीत का नाम शामिल है। जिन तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं उनमें निर्दलीय उम्मीदवार स्वर्ण सिंह, कोमल और बीजेपी के वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले हरप्रीत सिंह आहूजा का नाम शामिल है।
उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी नगर पालिका के सभी वार्डों के चुनाव के लिए कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए ,इनमे वार्ड नम्बर- 1 से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें सविता भाटिया, रीटा आनंद, हरविंद्र कौर, अर्जुन दास ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 2 से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें सुखविंद्र कौर, प्रिया चौपडा, अंजना कुमारी, रामा कुमारी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए। वार्ड नम्बर- 3 से कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें सुखविंद्र कनवाल, सिया मेहता, साहिल मेहता, ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 4 से कुल  4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें धर्मेंद्र कुमार, निर्मला, मृदुल चौपड़ा, हरप्रीत कौर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।  वार्ड नम्बर- 5 से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें रणबीर सिंह भाटिया, सुषमा भाटिया, अंशु शर्मा, कपिल शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 6 से कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें आरती, मनोज, मुकेश कुमार, निशा देवी, राजेश कुमार, बबीता चरनालिया, मुनीश कुमार ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।वार्ड नम्बर- 7 से कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें प्रवीन कुमारी, रणजीत सिंह, कृष्ण लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 8 से कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें अंजू, परमजीत कौर, रीना, प्रियंका कांगड़ा, दर्शनी देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।  वार्ड नम्बर- 9 से कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें रजविंद्र कौर व नीता देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 10 से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें अमित चावला, नवजोत सिंह, रेणूका रानी, मनोज कुमार चावला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए। वार्ड नम्बर- 11 से कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें सुषमा रानी, शीला रानी, विपिन कुमार, पंकज, विरेंद्र पाल कौर, गुरविंद्र सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर- 12 से कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।  इनमें नीरू जुनेजा, भूपेश जुनेजा, मेघा धमीजा, पारस खुराना व लक्ष्य खुराना ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए। वार्ड नम्बर- 13 से कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें मधुबाला, पूजा रानी, कृष्णा कुकरेजा व भूमिका कुकरेजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामांकन सही पाए गए। वार्ड नम्बर- 14 से कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इनमें रजवंत कौर व पूजा रानी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। सभी नामाकंन सही पाए गए।
उन्होंने यह भी बताया कि तरावड़ी नगरपालिका के वार्ड नम्बर-5 के उप-चुनाव के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें बलबीर कुमार, कृष्ण, रोहित कुमार व कमल का नाम शामिल थे, सभी के नामांकन सही पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *