जेसीआई कुरुक्षेत्र सिटी चैप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न
-पूर्व मंत्री सुभाष सुधा रहे मुख्य अतिथि, जिप वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी विशिष्ट अतिथि
-चंदन अरोड़ा ने प्रधान पद की ली शपथ
-विकास आनंद ने सचिव, एडवोकेट राजबीर सैनी ने  कोषाध्यक्ष पद की ली शपथ
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) कुरुक्षेत्र सिटी चैप्टर की टीम समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य करते हुए समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रही है। कई बार प्राकृतिक आपदा के समय जेसीआई के पदाधिकारी सदैव जरूरतमंद के साथ खड़े नजर आए हैं। कुरुक्षेत्र को नई पहचान दिलाने में जेसीआइ का भी बहुत योगदान है। यह विचार पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने जेसीआई कुरुक्षेत्र सिटी की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जेसीआइ की पूरी टीम हमेशा सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी रहती है। समाज को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने की बात हो या धर्मनगरी को सुंदर बनाने के लिए कार्य करने की बात हो। इनमें जेसीआई हमेशा अग्रणी रही है। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी डीपी ने कहा कि जेसीआई कुरुक्षेत्र सिटी के साथ जिला भर के कई बड़े चेहरे जुड़े हुए हैं। यही चेहरे व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने जेसीआइ की नवनियुक्त टीम को बधाई दी।
समारोह में इंस्टालेशन आफिसर जेसी सुनील माटा की मौजूदगी में जेसीआई के वर्ष 2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष चंदन अरोड़ा को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। जेसी सुनील माटा ने कहा जेसीआई कुरुक्षेत्र को बहुत ही ऊर्जावान प्रधान मिला है। नवनियुक्त प्रधान पिछले सात वर्षों से प्रधान बनने के लिए प्रयास कर रहे थे, यही जेसीआई की खासियत है कि इसमें हर कार्य करने वाले को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। जेसीआई एक ऐसी टीम है जो कठिन से कठिन कार्य को भी आसान बना देती है। मुख्य वक्ता जेसी अजय बिंदल ने कहा कि जेसीआइ पदाधिकारियों को अपनी कीमत स्वयं बनानी होगी। जेसीआई अपने साथ जुड़ने वालों को तराश कर सफलता की राह पर आगे बढ़ाती है।
जेसीआई कुरूक्षेत्र सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी चंदन अरोड़ा ने कहा कि उनकी पूरी टीम ऊर्जावान है। टीम ने अपने कार्यकाल के लिए कई बड़े प्राेजेक्ट तैयार कर रखे हैं, जिन पर कार्य होने से हर शहरवासी को सुविधा मिलेगी। नवनियुक्त प्रधान जेसी चंदन अरोड़ा ने सचिव जेसी विकास आनंद, कोषाध्यक्ष जेसी राजबीर सैनी व जेसी पंकज चौधरी, बृजेश किंगर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि जेसीआई कुरूक्षेत्र सिटी में 48 परिवार शामिल है। इनमें चंद्रेश अरोड़ा, जसपाल नैन, पवन विरमानी, विशाल सहगल विजय बजाज, आनंद बजाज, प्रवीण ग्रोवर, अमित गुलाटी, पंकज चौधरी, बृजेश किंगर, नवीन परूथी, मनोज परूथी, किरण तनेजा, डॉक्टर मनीष मदान, डॉक्टर रमन अनेजा, रोहित मिढ़ा, जे.पी. कंबोज, कनिष्क गर्ग, तनिक सिंघल, आशीष सिंघल, यतिन मलिक, रविंद्र सिंगला, सी.ए. गौरव गर्ग, साहिल गुप्ता, विक्रांत अग्रवाल, विकास गोयल, अंजुल सिंगला, अजय वधवा चप्पू, गुंजन चावला, पवन छाबड़ा, विशाल कालड़ा, विनोद आर्य, महेश शर्मा, मोहित गर्ग, संदीप सिंगला, सचिन पन्नू, संदीप वशिष्ठ, विजय जांगड़ा, विनोद सिंगला, विनीत वधवा, पंकज जैन, राकेश मित्तल आदि के परिवार जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *