निकाय चुनावों में एवीएस के पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे
कुरुक्षेत्र, 16 फरवरी : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कुरुक्षेत्र में बताया कि हरियाणा प्रदेश के 365 वैश्य घटकों की प्रतिनिधि संस्था अग्रवाल वैश्य समाज (एवीएस) निकाय चुनावों को लेकर सक्रिय हो गई है। एवीएस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने निकाय चुनाव-2025 के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। राजेश सिंगला ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की तर्ज पर नगर निगम फरीदाबाद के लिए बलराम गुप्ता, प्रमोद बंसल, शुभम गोयल को इंचार्ज लगाया गया है। इसी तरह गुरुग्राम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, रवि बधवानियां, पंकज कसेरा, मानेसर में नवीन सिंहल, नीतेश अग्रवाल, हिसार में सुशीला सर्राफ, पुनीत बंसल, करनाल में पदम गुप्ता, अरविंद सिंहल, कमल मित्तल, पानीपत में सत्यप्रकाश गर्ग, बिल्लू सिंगला, रोहतक में श्रीनिवास गुप्ता, प्रेम बंसल, वरुण सिंगला, यमुनानगर में वेणु अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, सोनीपत में हिमांशु गोयल, तीर्थ राज गर्ग व अंबाला में हिमांशु गोयल, तरुण अग्रवाल तथा जगजीवन सिंगला को इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है।
राजेश सिंगला ने बताया कि नगर परिषद सिरसा के चुनाव में राजेंद्र मित्तल, नवदीप बंसल, कुरुक्षेत्र में विकास गर्ग, हरिओम अग्रवाल को इंचार्ज लगाया है। नगर पालिकाओं के चुनाव में बराड़ा में राज अग्रवाल, बवानीखेड़ा में ईशान गुप्ता, सिवानी में अनिल बागनवाला, लोहारू में अशोक बंसल, जाखल मंडी में लवकेश मित्तल, फर्रुखनगर में अशोक जैन, नारनौंद में सत्यभूषण बिंदल, आदमपुर में ब्रह्मानंद गोयल, बेरी में ललित मित्तल, जलाना में बी.एस. गर्ग, पूंडरी में विनोद सिंगला, कलायत में वेद प्रकाश गर्ग, सिवान में डा. वरुण जैन, इंद्री में प्रशांत सिंगला, नीलोखेड़ी में अनिल अग्रवाल, कनीना में रवि गर्ग (मोनू), अटेली मंडी में संदीप नूनीवाला, तावड़ू में वीरेंद्र गुप्ता, हथीन में सुनील मित्तल, कलानौर में अमन गुप्ता, खरखौदा में शुभम लोहिया और रादौर में डा. प्रदीप गोयल को नियुक्त किया गया है। राजेश सिंगला ने यह भी बताया कि 23 फ़रवरी को पानीपत में अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है और इस बैठक में भी चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *