कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी : करनाल में आयोजित होने वाले 25 वें वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन को लेकर कुरुक्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि 23 मार्च को करनाल आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कुरुक्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे। सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र में बैठक कर इस के लिए अग्रवाल वैश्य समाज संगठन सचिव मुनीश मित्तल व कपिल मित्तल, जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, विजय गर्ग, अजय गुप्ता एवं बीबी जिंदल इत्यादि की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। सिंगला ने बताया कि 25 वें परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। कुरुक्षेत्र से भी काफी समाज के लोग सम्मेलन में सहयोग करेंगे। सिंगला ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा व महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) भी सहयोग कर रही हैं। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव ने कहा कि समाज के लोग समझ चुके हैं कि आधुनिक समय में युवक – युवती परिचय सम्मेलन समय की जरूरत है। सम्मेलन में अग्र बंधुओं की उपस्थिति में विवाह योग्य उम्मीदवार अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। सिंगला ने बताया कि सम्मेलन में राज्य के अग्रवाल समाज के लोगों के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में लोग विशेष रूप से हिस्सा लेते हैं।