करनाल,15 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए आज कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया तथा निगम पार्षद के विभिन्न वार्डों के लिए 6 नामांकन दाखिल किये गए। उन्होंने बताया कि नगर निगम के मेयर और सभी 20 वार्डों के पार्षद सदस्यों के चुनाव के लिए एडीसी यश जालुका को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है।
नगर निगम में मेयर पद के लिए आज कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। पार्षद पद के लिये पांच नामांकन दाखिल किये गये। इनमें वार्ड तीन से दो, वार्ड पांच से एक, वार्ड 13, 15 और 17 से एक-एक नामांकन दाखिल किया गया।
उन्होंने बताया कि मतदान दो मार्च और मतगणना 12 मार्च को कराई जाएगी। नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 17 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक (राजपत्रित अवकाश को छोडक़र) सभी कार्य दिवसों में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अठारह को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उन्नीस को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। बारह मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना कराई जाएगी।
यहां हो रहे है नामांकन
करनाल नगर निगम मेयर निर्वाचन के लिये वार्ड एक से बीस तक उपायुक्त कार्यालय कोर्ट रूम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार, नगर निगम सदस्य के लिये वार्ड एक से पांच तक प्रबंध निदेशक, शुगर मिल कार्यालय, मेरठ रोड, में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल राजीव प्रसाद, वार्ड 9 से 13 तक जिला परिषद कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, वार्ड 6, 7, 8, 14, और 15 तक महाप्रबंधक कार्यालय, हरियाणा रोडवेज में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जीएम हरियाणा रोडवेज कुलदीप सिंह, वार्ड 16 से 20 तक जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार नामांकन प्राप्त कर रहे हैं।
असंध में कोई नामांकन दाखिल नहीं,
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि नगरपालिका असंध में चेयरमैन पद के लिए उप चुनाव होना है। आज कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
नीलोखेड़ी में चेयरमैन के लिए एक नामांकन
आज नीलोखेड़ी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिये सवर्ण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। पाषर्द पद के लिये वार्ड एक से आठ तक एक-एक, वार्ड 11 से दो तथा वार्ड 10 व 14 से एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। तरावड़ी में वार्ड 5 के उपचुनाव के लिये आज एक नामांकन दाखिल किया गया।
इंद्री में तीन नामांकन
इंद्री नगर पालिका के वार्ड चार से दो और वार्ड आठ से एक प्रत्याशी ने पार्षद पद के नामांकन दाखिल किया।