कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी
भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन रजि० 1203 ने यूनियन की प्रदेश सचिव व जिला प्रधान कलावती की अगुवाई में बैठक कर अपनी मांगें पूरी न किए जाने के विरोध में 20 फरवरी को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यूनियन की प्रदेश सचिव व जिला प्रधान कलावती ने कहा कि कई बार सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों को मांग पत्र व नोटिस भेजा था, लेकिन उन नोटिसों पर विभाग का कोई सकारात्मक रख सामने नहीं आया। जिसके चलते विरोध प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर 20 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी व वर्कर प्रदर्शन करेगी। यदि उसके बाद भी विभाग ने उनकी मांगें नहीं मानी तो यूनियन प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने से भी गुरेज नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों पर नित नए आनलाइन काम सौंपे जा रहे हैं, लेकिन काम के हिसाब से संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को आनलाइन काम करने के लिए जो मोबाइल दिए गए हैं, उनकी गुणवत्ता खराब है और वे आनलाइन काम करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तथा जब तक कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक आंगनवाड़ी वर्कर्स को 24 हजार व हेल्पर को 16000 रुपये वेतन दिया जाए, आंगनवाड़ी वर्कर्स को पांच लाख रुपये व हैल्पर को तीन लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। आंगनवाड़ी वर्कर्स से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत पदोन्नति को बिना शर्त लागू किया जाए, आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर को दुर्घटना होने पर पूरा इलाज खर्च मिले, प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण न किया जाए, आईसीडीएस में खाली पड़े सभी पदों को भरा जाए, आंदोलन के दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों पर दर्ज मुकदमे निरस्त किए जाएं सहित अन्य कई मांगे हैं।