अंबाला 15, फरवरी:-
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीन की अध्यक्षता में गांव मठेरी जट्टां स्थित आंगनवाड़ी भवन में मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर वर्कशॉप एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता कानूनी स्वयं सेवक सोनिया व कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी अवनिता मौजूद रही।
कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी अवनिता ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता बारे जागरूक करते हुए कहा कि हर महिला मासिक धर्म में स्वच्छता का पालन करें और अन्य महिलाओं को भी उसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है , इससे किसी भी तरह की शर्मिंदगी या झिझक का कारण नहीं बनना चाहिए। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए सेनेटरी पैड, टेम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप का सही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सभी सेें समाज के विभिन्न हिस्सों में रह रही महिलाओं विशेषकर किशोर लड़कियों को उस बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कम्युनिटी हेल्थ अफसर अवनिता ने बताया कि लड़कियों व महिलाओं के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए सुरक्षित महावारी अति आवश्यक है।
नेशनल वुमन डे के अवसर पर महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीन की अध्यक्षता में गांव बलाना स्थित आंगनवाड़ी भवन में नेशनल वुमन डे के अवसर पर महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर वर्कशॉप एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी व कानूनी स्वयं सेवक सोनिया द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।
पीएलवी सोनिया ने बताया कि मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक सामान्य और स्वाभाविक हिस्सा है। हर महीने महिला शरीर में होने वाली इस प्रक्रिया के दौरान स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को, नजरअंदाज करने से न केवल शारीरिक परेशानियों बढ़ सकती हैं बल्कि कई गभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए यह जरुरी है की महिलाएं और किशोरियां इस विषय बारे जागरूक रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।