34वें दीक्षांत समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि
हरियाणा के राज्यपाल एवं कुवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे अध्यक्षता
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. एस सोमनाथ व कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल होंगे विशिष्ट अतिथि
दीक्षांत समारोह में 2959 यूजी व पीजी विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
205 को पीएचडी उपाधि तथा 96 को मिलेंगे गोल्ड मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट
कुरुक्षेत्र, 14 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन (केयू ऑडिटोरियम हॉल) में 18 फरवरी 2025 को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि दीक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को अपना उद्बोधन देंगे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. एस सोमनाथ तथा कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नवीन जिंदल बतौर विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
यह जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि 34वें दीक्षांत समारोह में हरियाणा के राज्यपाल एवं कुवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. एस सोमनाथ को मानद उपाधि देंगे। उन्होंने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर श्रीमद्भगवद्गीता सदन (केयू ऑडिटोरियम) का दौरा कर सभी अधिकारियों को दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए गेस्ट हाउस, पार्किंग, ऑडिटोरियम हॉल में प्रवेश, बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों व सदस्यों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए गए।
दीक्षांत समारोह के ओवर ऑल इंचार्ज केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह में सभी अधिष्ठाता, कोर्ट के सदस्य, शैक्षणिक एवं कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मंच पर होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2959 यूजी/पीजी विद्यार्थियों को डिग्री तथा 205 पीएचडी धारकों को उपाधि तथा 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में यूजी के 1186 तथा पीजी के 1773 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
वहीं पीएचडी तथा गोल्ड मेडल विद्यार्थियों को मंच पर ही उपाधि एवं डिग्री प्रदान की जाएगी।
बॉक्स
दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण 16 फरवरी तक
केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2023-24 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है वे दीक्षांत समारोह में पंजीकरण के लिए 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी कुवि की वेबसाईट यू डॉट केयूकेडाटएसीडाटइन पर जाकर कोनवोकेशन 2025 लिंक पर क्लिक कर अपना आनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं।
बॉक्स
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रिहर्सल अनिवार्य
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह को सफलतम बनाने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों द्वारा 17 फरवरी 2025 को होने वाली रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य है यदि पंजीकृत विद्यार्थी इस रिहर्सल में भाग नहीं लेगा तो उसे 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बॉक्स
केयू सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा सीधा प्रसारण
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण केयू सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में संगीत एवं नृत्य विभाग की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह में बिना निमंत्रण कार्ड/आईडी कार्ड/ड्यूटी पास के श्रीमद्भगवद् गीता सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड संबंधित विभागों द्वारा नियमानुसार जारी किए जाएंगे।
बॉक्स
34वें दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड
परीक्ष नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि 18 फरवरी को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता/कमीज, सफेद ट्राउजर, सफेद धोती/पायजामा, सिख होने पर सफेद पगड़ी का ड्रैस कोड जारी किया गया है। वहीं छात्राएं क्रीम साड़ी या सफेद रंग की ड्रैस पहनेंगी। सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं को स्टॉल संबंधित विभाग या संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को उनके संबंधित विभागों से आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।