डी ए वी कालेज में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन
करनाल, 14 फरवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डी ए वी कालेज में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन का डी ए वी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. रामपाल सैनी ने कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत किया व आभार प्रकट किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को मुफ्त कानूनी सेवाओं व नालसा की योजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला ए डी आर सेंटर, करनाल में पीड़ित सुरक्षा केंद्र स्थापित किया गया है जिसमे कोई भी पीड़ित व्यक्ति, पीड़ित मुआवजा, काउंसलिंग, कानूनी सलाह व सहायता इत्यादि प्राप्त कर सकता है जिसके लिए उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी होती। मौका पर विद्यार्थियों को हालसा द्वारा प्रकाशित विभिन्न सामाजिक विषयों की पुस्तकें व पम्पलेट भी वितृत किए गए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन ने यह भी बताया कि आगामी 8 मार्च को जिला न्यायालय, करनाल की अदालतो में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमे कोई भी व्यक्ति अदालतों में लंबित मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते के जरिए कर सकता है। इसके अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे स्थाई लोक अदालत में रखकर उनका निपटारा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नं. 0184-2266138 व 15100 संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।