-कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ ब्रह्मजीत सिंह ने की शिरकत।
अंबाला, 10 फरवरी:
आज गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाईन में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ ब्रह्मजीत सिंह रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सैनी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, विद्यार्थी तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का स्क्रीन लाईव प्रसारण को देखा व सुना गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के लिए उपायों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा करना रहा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चें मौजूद रहें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, ध्यान व अपनी दुविधाओं को सांझा करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों की क्षमताओं को पहचानने और उन्हें निखारने में उनके सहयोगी बनने को कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि एडीसी डॉ ब्रहजीत सिंह का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिह्न स्वरूप पर्यावरण का प्रतिक एक पौधा भेंट किया जिसे अतिरिक्त उपायुक्त ने उस स्कूल के बच्चों को देकर सम्मानित किया जो सबसे अधिक दूरी से इस कार्यक्रम में पहुंचे थें। एडीसी ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलूओं पर बच्चों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि किस प्रकार से तनाव रहित रहकर बच्चें परीक्षा दें, उन सभी बातों को बच्चें ध्यान रखें तथा प्लानिंग करके अपनी परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि जिस विषय पर बच्चों को सबसे ज्यादा डर लगता है उस पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चें अधिक से अधिक सवाल पूछे तथा अध्यापक भी बच्चों को सवाल पूछने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जब आप सवाल पूछेंगे तो आपकी झीझक समाप्त होगी और आपका तनाव भी स्वयं समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ किया जाने वाला एक संवाद कार्यक्रम है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी, और तब से यह हर साल परीक्षा के समय आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी विद्यार्थियों के साथ सीधे बातचीत करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
बॉक्स:-
परीक्षा पे चर्चा के मुख्य बिंदु
परीक्षा का तनाव कैसे कम करें – पीएम श्री मोदी विद्यार्थियों को परीक्षा को एक अवसर की तरह देखने और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने की सलाह दी। अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी उन्होंने सुझाव दिए – वे अभिभावकों और शिक्षकों से अपेक्षा रखते हैं कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें। समय प्रबंधन के टिप्स – पढ़ाई और खेल-कूद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए समय प्रबंधन पर जोर दिया। इसके साथ ही पोषण के लिए मिलैटस खाद्य पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करने तथा जंक फू ड से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने पर्याप्त नीद लेने व सूर्य स्नान, लिडरशीप, अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने, लिखने की आदत डालने, हैंडराईटिंग ठीक हो, अभिभावक व शिक्षक बच्चों की क्षमता को देखते हुए उसे आगे बढने के लिए प्रेरित करने, मेडिटेशन, ध्यान केन्द्रित करने, सैल्फ मोटिवेशन, तकनीक का सही उपयोग – वे डिजिटल युग में तकनीक के सही उपयोग और अनुशासन पर भी चर्चा की। सफलता और असफलता पर विचार – श्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि परीक्षा ही सब कुछ नहीं है, बल्कि जीवन में सीखने और आगे बढऩे का जज़्बा सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में स्कूल प्रिसिंपल व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहें।