केयू कमेटी रूम, सीनेट हॉल सहित विभिन्न विभागों एवं छात्रावासों में शिक्षकों सहित छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखा
कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दिए गए वक्तव्य से परीक्षार्थियों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम न केवल परीक्षार्थी, विद्यार्थी बल्कि शिक्षकों सहित आमजन के लिए भी प्रभावशाली एवं लाभदायक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’परीक्षा पे चर्चा’ 2025 कार्यक्रम में पीएम ने बच्चों को को परीक्षा के समय तनाव से बाहर निकलने का मंत्र दिया। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को हेल्थ टिप्स देते हुए सूर्य स्नान तथा मिलेट्स की महत्ता भी बताई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवन में सफलता के लिए लगातार कोशिश करने, अपने आप को हर चुनौती के तैयार करने तथा स्वयं को अभिप्रेरित कर मन को स्थिर करने का आह्वान किया।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 को लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक देखा।
सफलता के मूल मंत्र को परीक्षार्थियों ने किया आत्मसात
केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल सहित कुवि के विभिन्न विभागों/संस्थानों सहित छात्रावासों में सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 को एलईडी स्क्रीन, टीवी, लेपटॉप एवं ऑनलाइन माध्यम द्वारा शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में उत्सुकता से देखा गया। इस अवसर कुवि के यूआईईटी संस्थान, कॉमर्स विभाग, जियोग्राफी विभाग सहित छात्रावासों में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा को लेकर दिए गए प्रबन्धन, परीक्षा के समय तनाव को दूर करने के सुझावों तथा स्वास्थ्य, अपने को कसौटी पर कसने, खुद की लड़ाई स्वयं लड़ने, खाने को सही तरीके से खाने तथा जीवन में सफलता के मूल मंत्र को आत्मसात किया।
योजना बनाकर करें परीक्षा की तैयारी : डॉ. ममता सचदेवा
हिमांशी को मिला महीप प्रशांत अवार्ड
कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्कूल में आशीर्वाद समारोह आयोजित
कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी। प्रत्येक छात्र के चेहरे पर हमेशा मुस्कान होनी चाहिए। शांत रहकर धैर्य से कड़ी मेहनत करते हुए योजना बनाकर छात्रों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। हम गीता की भूमि पर खडे़ हैं इसलिए छात्रों को अपना कर्म पूरी ईमानदारी से करना चाहिए और फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। शिक्षा का अर्थ अंक प्राप्त करना नहीं होता बल्कि एक अच्छा इंसान बनना होता है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा ने सोमवार को यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था। स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल व प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की पूर्व छात्रा आईएएस अधिकारी रूप राशि, डॉ. दीप शिखा, केयू डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. संजीव अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चौधरी, प्रो. शुचिस्मिता विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर छात्रों को आशीर्वाद देने के लिए हवन का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि डॉ. ममता सचदेवा सहित अन्य अतिथियों ने पूर्ण आहुति डाली।
डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत करते हुए अपने स्कूल, विश्वविद्यालय, माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करना चाहिए। परीक्षा की कभी भी चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि प्रीपेयर शब्द के प्रत्येक वर्ण को जीवन में आत्मसात करते हुए प्लान, रिवाईज, इग्जाम पैर्टन, प्रजेंटेशन, अवाईड, रेस्ट, एट्टियूड के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि छात्रों को उठो जागो, तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक मेहनत करते रहना चाहिए जब तक वह अपने लक्ष्य तक ना पहुंचे। छात्रों को जीवन में तीन मैं पर भी काम करना चाहिए। मैं अपनी वाणी पर संयम रखूंगा। मैं सारा काम ईमानदारी से करूंगा। मैं अपने हाथों से सबकी सहायता करूंगा। इस अवसर पर स्कूल की पूर्व छात्रा आईएएस अधिकारी रूप राशि व डॉ. दीप शिखा ने स्कूल के पूर्व छात्र अपने भाई महीप प्रशांत की याद में प्रति वर्ष 10वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने वाले छात्र को महीप प्रशांत अवार्ड देने की घोषणा की जिसके तहत 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। डॉ. दीप शिखा ने स्कूल के पूर्व छात्र महीप प्रशांत के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महीप बाल्यकाल से ही बहुत होशियार व अच्छा लेखक था। हमें उसके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 11वीं व 12वीं के छात्रों ने अपने विचार भी साझा किए।
इस अवसर पर वर्षभर शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समारोह की मुख्यातिथि डॉ. ममता सचदेवा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूएसए से प्रवीण शर्मा, नीतू हांडा, जितेन्द्र ढींगरा, पूर्व प्रधानाचार्य एफएस सैनी, पूर्व खेल शिक्षक हरनेक सिंह चीमा, पूर्व शिक्षक एमसी कुशवाह अन्य सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।
डिजिटल कला अभिव्यक्ति का एक उभरता हुआ रूप : अशोक लवासा
ललित कला विभाग में ‘डिजिटल अभिव्यक्तिः एक दृश्य विचार‘ तीन दिवसीय सामूहिक कला प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में सोमवार को ‘डिजिटल अभिव्यक्तिः एक दृश्य विचार‘ को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि, अशोक लवासा, आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) व भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त ने कहा कि डिजिटल कला अभिव्यक्ति का एक उभरता हुआ रूप है जो रचनात्मकता को तकनीक के साथ मिलाता है एवं युवा कलाकारों के लिए असीम संभावनाएं प्रदान करता है। उन्होंने प्रदर्शनी में विभाग के छात्र मनिंदर सिंह एवं छात्रा हिमानी देसवाल द्वारा प्रस्तुत गहन कलात्मक विचार और समकालीन विषयों को दर्शाती उनकी डिजिटल कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए सराहना की।
ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुरचरण सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों की रचनात्मक क्षमता और उभरते कलात्मक रुझानों के अनुकूल होने की उनकी क्षमता का प्रमाण है। डिजिटल कला केवल एक माध्यम नहीं है बल्कि यह विचारों को समझने और व्यक्त करने के तरीके में एक क्रांति है। ऐसी प्रदर्शनियों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य अपने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और व्यापक दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 10 से 12 फरवरी तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में छात्र मनिंदर सिंह ने कलाकृतियों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की, जो मानव पहचान और आत्म-अभिव्यक्ति की जटिलताओं में डूबी हुई थी, जबकि हिमानी देसवाल ने प्रकृति और प्रौद्योगिकी के संगम पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें भविष्य के परिदृश्य और कल्पनाशील परिदृश्यों को दर्शाया गया।
इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार, डॉ. राकेश बानी, डॉ. मोहित, डॉ. आरके सिंह, परिचय नंदा और सोहन नाथ सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, संकाय सदस्य और कला प्रेमी शामिल हुए। उन्होंने युवा कलाकारों की रचनात्मक अंतर्दृष्टि और तकनीकी दक्षता की सराहना की।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यूआईईटी में प्लेसमेंट ड्राइव करेगा आयोजित : प्रो. सुनील ढींगरा
कुरुक्षेत्र 10 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में दुनिया की जानी मानी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और 14 फ़रवरी को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेगी। यह जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील ढींगरा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर को सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में अब भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को संस्थान के मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के छात्रों की प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट आयोजित करेगी।
इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. निखिल कुमार मारीवाला व डॉ. संजीव आहूजा ने बताया कि इससे संबंधित सभी गतिविधियां पूरी कर ली गई है ताकि प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान हमारे विद्यार्थी अधिक से अधिक फायदा ले सके और किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।