– जीवनशैली में बदलाव लाकर हम बना सकते है अपने स्वास्थ्य को बेहतर : डॉ. मुकेश गोयल
लोगों को समय रहते बीमारी का पता चले, इस दिशा में करनाल के लोगों के लिए किया गया प्रिविलेज कार्ड लॉन्च
करनाल, 8 फरवरी : शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रिविलेज कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड के जरिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में प्राथमिकता सेवाएं और विशेष लाभ प्रदान किया जाएगा। भारत विकास परिषद (माधव शाखा) के सहयोग से इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा करनाल में स्वास्थ्य पर चर्चा का आयोजन किया गया। नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के कार्डियोथोरेसिक व हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि हृदय रोग एक बढ़ती चिंता है। देश के लगभग सभी हिस्सों में इसका दायरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को लोग जागरूक होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। इसके जरिए हम लोगों को निवारक हृदय देखभाल जीवनशैली में संशोधन और शीघ्र निदान के बारे में शिक्षित कर सकते हैं। डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि आज के समय में हमें अपने हृदय रोगों की रोकथाम, जीवनशैली में बदलाव और समय पर हस्तक्षेप पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं डॉ. गौरव त्यागी ने पीठ दर्द पर चर्चा करते हुए जेएपी-एक्स प्रक्रिया के बारे में भी बताया, जिसे हाल ही में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुरू किया है। यह तकनीक, जो ब्रेन ट्यूमर के लिए एक गैर-आक्रामक रेडियो सर्जरी है, एक सुरक्षित उपचार विकल्प प्रदान करती है। इस बीच इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के लिवर प्रत्यारोपण और एचपीबी सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नीरव गोयल ने कहा कि इस पहल के जरिए हमारा लक्ष्य लिविंग डोनर व लिवर प्रत्यारोपण जैसी जीवन रक्षक चिकित्सा प्रगति के बारे में जागरूकता फैलाना है। लिवर देखभाल में निरंतर नवाचारों के साथ समय पर हस्तक्षेप से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। लोगों को समय रहते बीमारी का पता चले, इस दिशा में यह प्रिविलेज कार्ड करनाल के लोगों की काफी मदद करेगा। इससे यहां के लोगों के लिए उन्नत उपचार अधिक सुलभ हो जाएंगे। इनके अलावा, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. गौरव त्यागी ने कहा स्वास्थ्य पर चर्चा का यह कार्यक्रम उभरते स्वास्थ्य देखभाल समाधानों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अहम मंच है। उदाहरण के लिए दिल्ली में अपोलो अस्पताल में जैप-एक्स तकनीक हाल ही में आई है। यह प्रक्रिया, ब्रेन ट्यूमर के लिए गैर-आक्रामक उपचार में क्रांति ला रही है। इससे मरीज का जोखिम कम हो रहा है और रिकवरी काफी तेजी से होती है। करनाल के लोग इस प्रिविलेज कार्ड के जरिए अतिरिक्त लाभों के साथ शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जो रोगी-केंद्रित देखभाल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस मौके पर अपोलो के प्रतिनिधि दीपक खन्ना व उनकी टीम उपस्थित रही।