कुरूक्षेत्र। जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुरेश कुमार वासी मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र हाल वासी रॉयल रिसोर्ट पीपली रोड कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को लाभ सिंह वासी विवेकानन्द कालोनी ढांड रोड कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 2023 में वह सुरेश कुमार से क्रीडा भारती की मीटिंग के दौरान मिला था। सुरेश कुमार ने खुद को तीरंदाजी का कोच बताया था और कहा कि वह मिशन ओलम्पिक के नाम से एक संस्था चलाता है। उनकी संस्था देश और विदेशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करवाते रहती है। आरोपी ने उसको कहा कि उसके बेटे को स्पोर्ट्स के माध्यम से विदेश में सेट करवा देगा जहां पर वह लाखों रुपये कमा सकता है। इसके लिए उसको 25 लाख रुपये देने होंगे जिसमें से कि 25 प्रतिशत पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे। इसके बाद उसने आरोपी द्वारा दिए गये खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख 20 हजार रूपये जमा करवा दिए। आरोपी ने कहा कि अप्रैल में एक टूर्नामेंट है जिसमे उसके लड़के को भेज देगा। उसके बाद आरोपी ने जून में पक्का विदेश भेजने की बात कहीं। जून के बाद भी ना तो उसके लड़के को विदेश भेजा और ना ही उसके पैसे वापस कर रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई।
6 फरवरी को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक नितिन कुमार, उप निरीक्षक रामपाल व मुख्य सिपाही सुनील कुमार की टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैन्ट के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में सुरेश कुमार वासी मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र हाल वासी रायल रिसोर्ट पीपली रोड कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी का एक अन्य मामला भी दर्ज है। आरोपी से 20 हजार रूपये बरामद किये गए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।