देशभर के 150 शहरों में एक साथ एक ही छत के नीचे ग्राहकों को होम लोन और पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी की जानकारी दी जाएगी।
देशभर में सात और आठ फरवरी को होम लोन हाउसिंग व सूर्य घर लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस होम लोन एक्सपो में सभी ग्राहकों और आम लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस विशेष मेले में ग्राहकों को हाउसिंग लोन एवं सूर्य घर लोन की न्यूनतम ब्याज दर पर त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर बैंक के ऋण विशेषज्ञ और उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जो लोगों का मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें एक साथ 150 शहरों में एक छत के नीचे ग्राहकों को होम लोन और सूर्य घर योजना की जानकारी दी जाएंगी। रेवाड़ी में होम लोन एक्सपो का आयोजन कल से बीएमजी मॉल में दो दिन तक किया जाएगा।
रेवाड़ी में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन कल 7 और 8 फरवरी को बीएमजी मॉल कैंपस में किया जाएगा। सर्कल हेड पीएनबी एजीएम दीपक महतानी ने एक्सपो की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय की ओर से रेवाड़ी में होम लोन एक्स्पो आयोजित किया जाएगा। मंडल प्रमुख दीपक महतानी ने बताया कि 7 और 8 फरवरी को शहर के बीएमजी मॉल कैंपस में सुबह दस बजे एसडीएम सुरेंद्र सिंह होम लोन एक्स्पो का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि एक्स्पो उन ग्राहकों के लिए आयोजित किया जा रहा है जो कम ब्याज दर पर अपने घर के सपने को साकार करना चाहते हैं। उन्हें एक्स्पो में ऋणों की स्वीकृति दी जाएगी। मुख्य प्रबंधक कनिष्क, गरिमा तथा सुभाष आदि ने बताया कि एक्स्पो में होम लोन के साथ-साथ सूर्य घर योजना के तहत 7% ब्याज दर पर सौर पैनल लगाने के लिए भी ऋण दिया जा रहा है। इस दौरान रिटेल ऋण और बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। आयोजन में रिटेल एस्टेट विशेषज्ञों से भी मिलने का मौका मिलेगा। बैंक सर्कल हेड दीपक महतानी ने ग्राहकों और आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस होम लोन एक्सपो में भाग लेने और लाभ उठाने का आह्वान किया है।