अम्बाला, 6 फरवरी।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज एसडीम कार्यालय अम्बाला छावनी का औचक निरीक्षण करत हुए यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कार्यालय की कार्य प्रणाली को देखा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय व तहसील में अपने कार्यों के लिए वहां आए लोगों से भी बातचीत की और नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर लोगों ने संतोष व्यक्त किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्यालय के अंतर्गत आने वाली विभिन्न शाखाओं व तहसील के तहत भी आने वाली शाखाओं का जायजा लेते हुए वहां की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने अंत्योदय सरल केन्द्र का भी जायजा लिया और वहां पर कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया।
उपायुक्त ने अंत्योदय सरल केन्द्र में वाहनों की आरसी, ड्राईविंग लाईसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, एससी व ओबीसी सर्टिफिकेट, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र आदि बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कर्मचारियों को यह भी कहा कि जो भी जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उसके तहत वे यहां पर जो लोग अपने कार्यो के लिए आते हैं उन कार्यो को वे प्राथमिकता से करें। यदि किसी कार्य के तहत दस्तावेजों में कोई कमी है तो उस बारे भी उन्हें अवगत करवाएं।
इस दौरान एसडीएम विनेश कुमार ने उपायुक्त को कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यहां पर जो कार्य एवं सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है उसके बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *