कुरुक्षेत्र 4 फरवरी। हॉकी कोच नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय कुरुक्षेत्र एसटीसी के लिए हॉकी आवासीय योजना के तहत खिलाडिय़ों को रखा जाना है। इस आवासीय योजना के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से हॉकी के 104 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया है।
हॉकी कोच नरेन्द्र ठाकुर ने आज यहा बातचीत करते हुए कहा कि साई के सहायक निदेशक एवं इन्चार्ज बाबू राम रावल के मार्गदर्शन में द्रोणाचार्य हॉकी स्टेडियम में 4 से 6 फरवरी तक चलने वाली हॉकी आवासीय योजना के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस ट्रायल प्रक्रिया में 104 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और साई के सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र कोच व हॉकी कोच सोहन लाल, हॉकी कोच साहिल ने सामान्य फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया।
उन्होंने कहा कि साई की आवासीय योजना के तहत 1 जनवरी 2010 की जन्म तिथि वाले खिलाडिय़ों को ट्रायल के लिए बुलाया गया था। जो खिलाड़ी साई द्वारा निर्धारित मापदंडों और टेस्ट में उर्तीण रहेगा उस खिलाड़ी का साई आवासीय योजना के लिए चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *