हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान
शाहाबाद। हरियाणा राज्य स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए कठोरतम कदम उठाए जा रहे हैं। एक और नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों तक पहुँचाया जा रहा है तो दूसरी और नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गाँव जा रहे हैं। आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 812 विद्यार्थियों एवं 50 शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के 115 स्वयंसेवकों के साथ अलग से जागरूकता कार्यक्रम और नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा निकाल लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करते हुए कहा कि नशे का शौंक मनुष्य के जीवन में चुपके से आता है और थोड़ा आनंद तो मिलता है लेकिन यह क्षणिक आनंद जीवन में शोक के रूप में परिवर्तित होकर उसका सब कुछ छीन लेता है। 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में गहनता से नशे के दुष्प्रभावों बारे चर्चा करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो सबसे पहले माँ बच्चे को देकर कहती ले खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 अथवा 1933 अथवा मानस पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देने के लिए कहा। शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के पश्चात पैदल यात्रा निकाली जिसमें नशे के विरुद्ध नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। शिक्षक मुकेश शर्मा, जयप्रकाश, रणबीर, संजीव कुमार, सुजाता, राजेश सैनी, कविता चहल, सुमन, रघुबीर सिंह और अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। मंच का संचालन शिक्षक मुकेश शर्मा ने किया। मंच संचालक एवं शिक्षक मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग विशेष रूप से हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने में बहुत अधिक गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *