जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में एंटी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे डेहा कालोनी नीलोखेडी जिला करनाल वासी एक महिला को काबू करके उसके कब्जे से 1 किलो 402 ग्राम गांजा व एक मोबाईल फ़ोन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की मुहिम मे जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है। दिनांक 31जनवरी 25 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, प्रवीन कुमार व महिला सिपाही सोनिया व मोनिका तथा गाड़ी चालक सिपाही जसवंत सिंह टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में अनाज मंडी पीपली के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि डेहा कालोनी नीलोखेडी जिला करनाल वासी महिला गांजा बेचने का काम करती है। जो आज भी कुरुक्षेत्र से गांजा लेकर पर पीपली से नीलोखेडी जाएगी । यदि उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पीपली चौंक के पास निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह नायब तहसीलदार थानसेर को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को कुरुक्षेत्र की तरफ से थ्री व्हीलर से उतरती हुई एक महिला दिखाई दी। शक के आधार पर महिला सिपाही की मदद से महिला को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना पता डेहा कालोनी नीलोखेडी जिला करनाल बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने महिला पुलिस द्वारा अरोपिया की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 किलो 402 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अरोपिया के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अरोपिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश किया गया ।