जगाधरी रोड से रेलवे लाइन (करधान की ओर) तक नदी किनारे बांध होगा ताकि टांगरी नदी का एक बूंद पानी शहर में न आए :- कैबिनेट मंत्री अनिल विज

अम्बाला, 01 फरवरी
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी बांध को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, हम क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि टांगरी के पानी से सभी का बचाव किया जाएगा।
श्री विज आज रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले नदी के पानी के कारण रामपुर-सरसेहड़ी व अन्य क्षेत्रों की ओर काफी नुक्सान हुआ था। इसके बाद उन्होंने कच्चा बांध बनवाकर दिया था, मगर अब इसी कच्चे बांध को डेढ़ फुट और ऊठाते हुए स्टोन पीचिंग व मिट्?टी डालकर इसे पक्का किया जा रहा है। जगाधरी रोड से चंदपुरा तक पक्का बांध बनाया जाएगा। मगर चंदपुरा के पास कुछ लोग बांध बनाने के लिए अपनी जमीन देने के लिए मना कर रह हैं, मगर उन लोगों को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस इलाके में बांध की ओर से पानी न आए ऐसे पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।
कुछ लोग चाहते हैं हम कामयाब न हो और अडंगे अड़ाकर लोगों को डुबाना चाहते हैं, मगर हम ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देंगे :- मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इलाकों को पानी से बचाना हमारी प्राथमिकता है। कुछ लोग चाहते हैं कि हम अपने मकसद में कामयाब न हो सके और वह अड्गे अड़ाते हैं। वो लोगों को डुबाना चाहते हैं, मगर ऐसे लोगों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
जगाधरी रोड से रेलवे लाइन तक बांध होगा ताकि टांगरी का एक बूंद पानी शहर में न आए :- मंत्री अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने कहा कि भविष्य में टांगरी नदी तल को और गहरा करने की योजना बनाई है ताकि पानी करधान, नग्गल, प्रभु प्रेम पुरम व अन्य कालोनियों में न जा सके। जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जगाधरी रोड से लेकर रेलवे लाइन तक भी बांध होगा ताकि टांगरी नदी का एक बूंद पानी शहर की तरफ न आए। टांगरी नदी को गहरा भी कराया जाएगा। माइनिंग बंध होने से नदी में काफी रेत है। माइनिंग विभाग से इजाजत मिलते ही नदी को 15-20 गहरा कराया जाएगा।
टांगरी नदी पर बब्याल की ओर सडक़ बनाकर पानी से सुरक्षा की, अब सडक़ भी चौड़ी होगी :- अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी बरसाती नदी है जोकि शहर के बीच से बहती है, जब बरसात आती है तो यह नदी ताबाही लाती है। टांगरी नदी के बब्याल वाले छोर पर उन्होंने बांध को मंजूर करवाकर उसपर रामगढ़ माजरा से महेशनगर पंप हाउस तक सडक़ बना दी। अब इस सडक़ को चौड़ा भी किया जा रहा है। अब इसी सडक़ को अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन के नीचे से निकालकर आगे जीटी रोड पर जोड़ा जा रहा है। यह रोड बाढ़ में भी चलती रहेगी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।
रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद करने के निर्देश दिए
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज ने अम्बाला कैंट के एसडीएम को रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा इस नाले से कभी भी टांगरी नदी का पानी शहर में प्रवेश कर सकता है। पानी निकालने के लिए उन्होंने क्षेत्र में और व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वहीं, उन्होंने बताया कि महेशनगर ड्रेन के शेष क्षेत्र को पक्का करने का टेंडर हो चुका है और इसके लिए 24 करोड़ रुपए नगर परिषद से सिंचाई विभाग को जमा करा दिए गए हैं।
यह लोग मौजूद रहे
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज का भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने रामपुर-सरसेहड़ी में जोरदार स्वागत किया। मंत्री विज ने बंधे को पक्के करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, सिंचाई विभाग के एसई मनीष भारद्वाज, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, फकीरचंद सैनी, विजेंद्र चौहान, मोहित कौशिक, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, राजीव डिम्पल, नरेन्द्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, रामबाबू यादव, संजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *