हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद (एचएससीएसआईटी) के सहयोग से 04-05 फरवरी, 2025 को आयोजित होगा विज्ञान सम्मेलन
कुरुक्षेत्र, 01 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद (एचएससीएसआईटी) के सहयोग से 04-05 फरवरी, 2025 को श्रीमद्भगवद् गीता सदन में विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित होने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभी कमेटियों के संयोजक एवं सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
विज्ञान सम्मेलन के संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यह सम्मेलन छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और प्रमुख वैज्ञानिकों के साथ-साथ उद्योगपतियों और उद्यमियों को एक साथ लाएगा, ताकि बुनियादी विज्ञान, शैक्षणिक मार्ग, कैरियर की संभावनाओं और प्रवेश प्रक्रियाओं में नवीनतम प्रगति पर बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके और अंतर्दृष्टि साझा की जा सके। इसके साथ ही छात्रों (ग्रेड 9-12), शिक्षकों और शोधार्थियों सहित लगभग 1500 उपस्थित लोगों की अपेक्षित भागीदारी के साथ, यह सम्मेलन वैज्ञानिक शिक्षा, जागरूकता और प्रेरणा के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा मुख्य व्याख्यान, विज्ञान मनोरंजन शो और विज्ञान गतिविधियां जैसे क्विज शो और विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाना आदि शामिल होंगे।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विज्ञान सम्मेलन के लिए मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे। संरक्षक डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, सह-संरक्षक डीन फैकल्टी ऑफ साइंस प्रो. संजीव अरोड़ा, संयोजक फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश खरब, सह-संयोजक कैमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जीपी दुबे, आयोजन सचिव फिजिक्स विभाग की डॉ. सुमन मेंहदिया, संयुक्त आयोजन सचिव जूलोजी विभाग के डॉ. दीपक राय बब्बर होंगे।
विज्ञान सम्मेलन के संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यह सम्मेलन छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और प्रमुख वैज्ञानिकों के साथ-साथ उद्योगपतियों और उद्यमियों को एक साथ लाएगा, ताकि बुनियादी विज्ञान, शैक्षणिक मार्ग, कैरियर की संभावनाओं और प्रवेश प्रक्रियाओं में नवीनतम प्रगति पर बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके और अंतर्दृष्टि साझा की जा सके। इसके साथ ही छात्रों (ग्रेड 9-12), शिक्षकों और शोधार्थियों सहित लगभग 1500 उपस्थित लोगों की अपेक्षित भागीदारी के साथ, यह सम्मेलन वैज्ञानिक शिक्षा, जागरूकता और प्रेरणा के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा मुख्य व्याख्यान, विज्ञान मनोरंजन शो और विज्ञान गतिविधियां जैसे क्विज शो और विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाना आदि शामिल होंगे।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विज्ञान सम्मेलन के लिए मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे। संरक्षक डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, सह-संरक्षक डीन फैकल्टी ऑफ साइंस प्रो. संजीव अरोड़ा, संयोजक फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश खरब, सह-संयोजक कैमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जीपी दुबे, आयोजन सचिव फिजिक्स विभाग की डॉ. सुमन मेंहदिया, संयुक्त आयोजन सचिव जूलोजी विभाग के डॉ. दीपक राय बब्बर होंगे।