करनाल की पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जिलास्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह
करनाल, 26 जनवरी-
 करनाल पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग के मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व कृषि मंत्री करनाल में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और वीर शहीदों को नमन किया व पुष्पचक्र भेंट करके श्रद्धांजलि दी।
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने समस्त प्रदेश व करनाल वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया और कहा कि उनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देशवासी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वहीं भारत बन सके जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता, अच्छा स्वास्थ्य व खुशहाली का भी संकल्प लेने का आह्वान किया।

सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही सरकार
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।

शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर की जा रही खरीद
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन 153.54 लाख टन था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढक़र 208.80 लाख टन हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिसंबर 2018 में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ आरंभ की गई थी, जिसके अन्तर्गत साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की तीन किस्त किसान परिवार को उपलब्ध करवाई जाती है। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। आज प्रदेश का हर जिला, नेशनल हाईवे से जुड गया है। केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है।

ये रहे उपस्थित
गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, शुगर मील के एमडी हितेंद्र शर्मा, सीटीएम मोनिका शर्मा, एएमसी धीरज कुमार, जिला वन अधिकारी जय कुमार, सीएमओ लोकवीर, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मदन लाल, रोड वेज के जीएम कुलदीप सिंह, जिला न्यायवादी डॉ. पंकज सैनी, जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के  सचिव कुलबीर मलिक, हरियाणा राज्य निशकत जन कल्याण सोसाईटी पंचकूला के चेयरपर्सन मेघा भण्डारी, सांसद करनाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीन लाठर, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, निशांत राणा, राजेंद्र आर्य दादुपुर सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *