‘‘कुछ लोगों के दिमाग में आज भी अंग्रेजों की आत्मा जिंदा है और वह लोगों को बताते हैं कि सारी शक्ति हमारे हाथ में है’’ – अनिल विज
‘‘किसी अधिकारी, किसी आईएएस, किसी आईपीएस या किसी राजनेता के हाथ में शक्ति नहीं है, शक्ति लोगों के हाथ में है, यह लोग ही हमे बनाते और हटाते हैं’’- विज
‘‘लोगों ने कई तानाशाही सरकारों को गिराकर धूल चटाई है, इसलिए आज के दिन हमें देश के प्रजातंत्र को अपशुद्ध का प्रण लेना चाहिए’’ – विज
श्री विज ने अंबाला छावनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभी लोगों, नेताओं और अधिकारियों से की अपील-‘‘शक्ति का स्रोत इस देश का प्रजातंत्र’’
श्री विज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को दी बधाई व शुभकामनाएं
चण्डीगढ, 26 जनवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रजातंत्र में शक्ति लोगों के हाथ में है, ताकत लोगों के हाथ में है। कुछ लोगों के दिमाग में आज भी अंग्रेजों की आत्मा जिंदा है और वह लोगों को बताते हैं कि सारी शक्ति हमारे हाथ में है। किसी अधिकारी, किसी आईएएस, किसी आईपीएस या किसी राजनेता के हाथ में शक्ति नहीं है, शक्ति लोगों के हाथ में है, यह लोग ही हमे बनाते और हटाते हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों ने कई तानाशाही सरकारों को गिराकर धूल चटाई है, इसलिए आज के दिन हमें देश के प्रजातंत्र को अपशुद्ध का प्रण लेना चाहिए’’।
श्री विज ने आज यह अपील अंबाला छावनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभी लोगों, नेताओं और अधिकारियों से की। एसडी कालेज अम्बाला छावनी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भव्य और शानदार तरीके से मनाया गया। हरियाणा के उर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली और जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश दिया। उर्जा मंत्री ने इससे पहले कालेज परिसर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भी भेंट की।
‘‘शक्ति का स्रोत इस देश का प्रजातंत्र है, शक्ति का स्रोत इस देश की जनता है और इस देश के लोग हैं जो यहां सरकार बनाते हैं और गिराते हैं’’ – विज
उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों ने कई तानाशाही सरकारों को गिराकर धूल चटाई है, इसलिए आज के दिन हमें यह भी प्रण लेना चाहिए कि देश के प्रजातंत्र को अपशुद्ध रखने हेतू संघर्ष करने का आज हम संकल्प लेते हैं क्योंकि आज भी कुछ लोगों के दिमाग में तानाशाही जिंदा है और ये कुछ लोग आज भी कहते हैं कि शक्ति का स्रोत हम हैं, हम में है ताकत, जबकि शक्ति का स्रोत इस देश का प्रजातंत्र है, शक्ति का स्रोत इस देश की जनता है और इस देश के लोग हैं जो यहां सरकार बनाते हैं और गिराते हैं’’।
श्री विज ने कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर आज यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराना मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है। खुशी के इस मौके पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे लिए और भी ज्यादा सौभाग्य की बात है कि मैं जिस कॉलेज के प्रांगण से 1972 तक ग्रेजुएशन की और आज उसी कॉलेज के प्रांगण में देश की आन बान और सम्मान तिरंगा फहराने का अवसर प्रदान किया गया। मैं इस कॉलेज के सभी ज्ञात – अज्ञात शिक्षकों को झुक कर नमन करता हूं जिनकी बदौलत आज मुझे हरियाणा के प्रत्येक कोने तक काम करने का अवसर प्रदान किया गया है’’।
देश को आजादी दिलाने के लिए देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों ने किया लम्बा संघर्ष – विज
उन्होंने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। मैं आज इस मौके पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। श्री विज ने कहा कि सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। मेरठ में क्रांति शुरू होने से नौ घण्टे पहले यानि 10 मई, 1857 को हरियाणा के वीर सैनिक अंग्रेजों से जा टकराए। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न्याय और समानता के लिए किए जा रहे काम – विज
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में न्याय और समानता के लिए जो काम किए जा रहे हैं, वे हमारे संविधान की आत्मा के अनुरूप हैं। सबसे कमजोर तबकों को प्राथमिकता देकर उन्हें सशक्त बनाने का जो प्रयास हुआ है, वह मोदी सरकार के मूलमंत्र ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ का साकार रूप है। आज देश और प्रदेश में जो आमूलचूल परिवर्तन तथा अभूतपूर्व सफलताएं हम देख रहे हैं, वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम हैं। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। श्री राम मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और अनुच्छेद 370 व 35-ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल करना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अवसर आने पर जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा में जोड दिया।
हमारी सरकार ने अंबाला के विकास को प्राथमिकता देते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं – विज
श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार ने अंबाला के विकास को प्राथमिकता देते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिससे यहां निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। अटल कैंसर केयर सेंटर 57 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। उपमंडल लघु सचिवालय भवन का निर्माण 42 करोड़ रुपये की राशि से किया गया है। जिला नागरिक अस्पताल के लिए 35 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से पांच मंजिला भवन तैयार किया गया है। सुभाष पार्क का नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण 29 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है जहां अंबाला ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों से लोग भी आते है। अंबाला-दिल्ली मार्ग पर 26 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से ‘नई अनाज-सब्जी-चारा मंडी’ का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स हॉस्टल 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। अम्बाला छावनी में आई.ओ.सी. सब-स्टेशन 66 के.वी. की क्षमता में वृद्धि की गई, नागरिक अस्पताल में फुट ओवर ब्रिज (एस्केलेटर ब्रिज) शुरू हुआ और गांधी ग्राउंड में 93.62 लाख रुपये की लागत से साइकिल ट्रैक, चारदीवारी व स्ट्रीट लाइटों का कार्य पूर्ण हुआ।
‘‘मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि एशिया के सबसे बडे शहीद स्मारक का उदघाटन दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी से करवाया जाए’’ – विज
उन्होंने कहा कि सन 1857 की क्रांति के अनसंग हीरोज की स्मृति को अमर बनाने के लिए जी.टी. रोड, अंबाला छावनी में करोड़ों रुपये की लागत से ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ का निर्माण अंतिम चरण में है और यहां पर विभिन्न आजादी के संघर्ष से संबंधित चीजों को प्रदर्शित किया गया है ताकि यहां आने वाले आगंतुक 1857 में पहुंच जाए और महसूस कर सकें कि किस प्रकार से हमारी स्वतंत्रता सेनानियों से भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि एशिया के सबसे बडे इस स्मारक का उदघाटन दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी से करवाया जाए जोकि आगामी 6 महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, बैंक स्क्वायर- कम-शॉपिंग मॉल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। अंबाला में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी, जो क्षेत्र के विकास को ओर गति देगा। उन्होंने कहा कि आज ही इससे सबंधित बैठक रखी गई जिसके लिए दिल्ली से आज अधिकारी यहां पर आ हुए हैं।
शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपये किया- विज
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है, और वीरगति को प्राप्त हरियाणा के शहीदों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी प्रदान की गई हैं। हमारी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन को बढ़ाकर 40,000 रुपये मासिक किया है। साथ ही, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल की यातनाएं सहन करने वाले लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन को 20,000 रुपये मासिक किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ‘म्हारा गाँव- जगमग गाँव’ योजना के तहत गांवों मे 24 घंटे बिजली दी जा रही है। ‘पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली’ योजना के तहत एक लाख घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा के हर घर में सोलर सिस्टम लगें और सरकारी भवनों पर सोलर सिस्टम को लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कल ही निर्देश दिए गए हैं कि सभी बस अडडों पर सोलर सिस्टम लगाया जाए।
सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी – विज
श्री विज ने बताया कि गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक आने जाने की मुफ़्त सुविधा के लिए हैप्पी कार्ड जारी किए गए है। हरियाणा सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए 650 नई बसें खरीदने जा रही है, इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल है। साथ ही, हमारी सरकार प्रदूषण मुक्त परिवहन के विकल्पों को तलाशने की ओर आगे बढ रही है। श्रम मंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार श्रमिकों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। एनसीआर क्षेत्र में ‘ग्रेप-4 गुजारा भत्ता योजना-फेज-1 और 2’ के तहत 4.51 लाख पंजीकृत श्रमिकों को 230 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा, विभिन्न श्रमिक योजनाओं के तहत 73,697 श्रमिकों को 50.28 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। हमारी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और अब तक 1 लाख 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है। इस कार्य के लिए उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सराहना की कि उन्होंने इस कार्य की शुरूआत करवाई है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भी इस कार्य को निंरतरता में करवाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले 27 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे है। आज युवाओं के सपने साकार हुए हैं और उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा- विज
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। हमने भी इसे हरियाणा में लागू कर दिया है और 45 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 79 कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 30 कन्याओं के लिए हैं। लड़कियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमने उनके लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवाएं शुरू की हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। यह लाभ प्रदेश के 13 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा है। प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1 लाख 85 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जा चुका है।
प्रधानमंत्री जी ने सन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प में हरियाणा भी बढचढ अपनी भूमिका निभा रहा – विज
श्री विज ने कहा कि कहने का भाव यह है कि हमने प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है। हमने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ओजस्वी मार्गदर्शन में समान विकास, जन-जन के कल्याण और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से प्रदेशवासियों में एक नया विश्वास जगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प में हरियाणा भी बढचढ अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-स्वाभिमान के मौके पर हम सब अपने पूरे सामर्थ्य से देश व प्रदेश के नव-निर्माण में जुट जाने का संकल्प लें ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके, जिसके गौरव और वैभव की कहानियां हम अक्सर सुनते आए हैं।
पंजाबी गीत की धुन पर अपनी नातिन के साथ भांगड़ा डाल झूमे कैबिनेट मंत्री अनिल विज
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज पंजाबी गाने की धुन पर अपनी नातिन डेढ़ साल की नातिन अनन्या के साथ मंच पर जमकर नाचे। विज ने कहा कि आज ख़ुशी का दिन सबको नाचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जमकर भांगड़ा डाला, उन्हें देख मंच पर मौजूद अन्य लोग भी खूब थिरके।
दस लाख रुपए स्वैच्छिक कोष से देने व स्कूल में छुट्टी की घोषणा की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों, कर्मचारियों, स्टाफ व अन्य को अपने स्वैच्छिक कोष से दस लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने साथ ही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश करने की भी घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, सभी बसों का सुभाष पार्क में होगा ठहराव
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान अम्बाला में लोकल रुट पर पांच इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। सिटी बस सर्विस में कुल 15 बसें हैं जोकि अलग-अलग रुटों पर चल रही हैं। सभी बस सर्विस सुभाष पार्क होकर जाएंगी और इनका स्टॉप सुभाष पार्क होगा ताकि दूर-दूर के सभी लोग सुभाष पार्क का आनंद ले सकें। इलेक्ट्रिक बस सर्विस का पहला रुट अम्बाला छावनी चंद्रपुरी, मच्छौंडा, शाहपुर, नन्हेड़ा पुल, बीडी फ्लोर मील, आऊटर लार्ज रोड, सुभाष पार्क, बस स्टैंड होते हुए सिटी जाएगी। बस सर्विस का दूसरा रूट पंजोखरा साहिब, कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, टुंडला, तोपखाना से सुभाष पार्क, अम्बाला कैंट बस स्टैंड से अम्बाला शहर तक होगा। बस सर्विस का तीसरा रुट बोह से प्रारंभ होकर बब्याल पॉवर हाउस होते हुए टांगरी बांध पर बब्याल, टांगरी बांध रोड, महेशनगर, सुभाष पार्क, अम्बाला छावनी बस स्टैंड से अम्बाला शहर तक होगा।
सोलर एनर्जी के क्षेत्र में हरियाणा कर रहा बेहतरीन कार्य, 78 करोड रूपए मिला ईनाम- विज
बॉक्सः- ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि गत दिनों जयपुर में एक बैठक हुई थी और उस बैठक में हरियाणा में सौलर एनर्जी पर जो कार्य हो रहा हैं उसकी जमकर सराहना हुई है और हरियाणा को ईनाम के रूप में 78 करोड़ रूपए की राशि मिली है जोकि काबिले तारीफ है। हरियाणा में सौलर एनर्जी पर जो कार्य हो रहे हैं उसे केन्द्र के साथ-साथ अन्य राज्यों को अनुसरण करने बारे भी कहा है। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत हमें आमजन को जागरूक करना है। कोई भी व्यक्ति जिसकी सलाना आय एक लाख 80 हजार से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत 60 हजार रूपए अनुदान के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा तथा 50 हजार रूपए की राशि हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाती है। उन्होंने समाज, संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ अन्य सभी से आग्रह किया है कि हमें घर-घर जाकर प्रधानमंत्री सूर्य योजना के बारे लोगों को जानकारी देनी है। इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री कुसम योजना के तहत जो टारगेट दिया है हमे उस टारगेट से अधिक कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सरकारी बिल्डिंगों में सौलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा।
परिवहन बेडे में 650 बसें होगी शामिल- विज
बॉक्सः- परिहवन मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि परिवहन बेड़े में 500 ओडनरी तथा 150 एयर कंडीशनर बसें शामिल की जाएंगी जिसके लिए आर्डर जारी किए जा चुके हैं। अम्बाला छावनी से अम्बाला शहर के बीच लोकल बस सर्विस के तहत 15 बसें शुरू की गई थी अब आज नई 5 इलैक्ट्रीकल बसें शामिल की गई हैं, जिन्हें परिवहन मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इससे पहले उन्होने इलैक्ट्रीकल बस में जाकर उसकी क्या विशेषता है, कितनी सिटिंग प्लान हैं उसकी भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से आमजन को काफी फायदा होगा।
बॉक्सः- इस मौके पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गत दिनों जयपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री की अध्यक्षता में आल इंडिया ट्रांसपोर्ट से सम्बन्धित एक बैठक हुई थी जिसमें वे भी शामिल हुए थे। उन्होने बताया कि नितिन गडक़री इस सबजैक्ट में बेहद अनुभवी हैं। श्री विज ने बताया कि उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग से सम्बन्धित सुझाव दिए थे जिसकी उन्होने भूरि-भूरि प्रंशसा की है।
श्री विज ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया। खेल जगत के तहत सम्मानित होने वालों में मयंक राणा, प्राभकरण सिंह, जयंत रौटा, सुश्री हरनूर कौर, प्रभासिमर कौर, परिसा शम्मी, कनिष्का, कनिष्ठा सैनी, तवनीत कौर, सुश्री मुस्कान को, शिक्षा क्षेत्र के तहत विद्यार्थी सुश्री सिमरत कौर को, समाज सेवा क्षेत्र के तहत कदम फाउंडेशन ट्रस्ट कैलाश नगर मॉडल टाउन अम्बाला शहर को, समाजसेवी राकेश कुमार मक्क्ड़, गुरू की रहमत सेवा से बिम्पी रेखी, डॉ नीलम को किया जाना शामिल है। इसी प्रकार, डॉ समीधा शर्मा आयुवेर्दिक चिकित्सा अधिकारी, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग (सेवानिवृत) जितेन्द्र सिंह, एसडी कॉलेज से लिपिक संजीव कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बाला से जूनियर प्रोग्रामर कुमारी रिचू, न्यायिक विभाग से रीडर राम अवतार, लिपिक हरमिन्द्र सिंह, पुलिस विभाग से निरीक्षक राकेश मनी, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक बलकार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार, राजेश त्यागी, जयदेव व हैड कांस्टेबल अजय कुमार है।
इसी प्रकार, पत्रकारिता के क्षेत्र में दैनिक जागरण से ब्यूरो चीफ दीपक बहल, आज तक से पत्रकार कमलप्रीत सभरवाल, पंजाब ब्यूरो चीफ बलराम सैनी व पत्रकार सुमन भटनागर, आज समाज से ब्यूरो चीफ कपिल अग्रवाल, पंजाब केसरी से फोटोग्राफर चंद्र मोहन, द ट्रिब्यून से पत्रकार नितिश कुमार, हिन्दुस्तान टाइम्स से पत्रकार भव्य नागपाल, अम्बाला मिरर से पत्रकार राहुल जाखड़, जगमार्ग से पत्रकार आरती दलाल, सिटी मीडिया के सम्पादक नरेन्द्र सिंह भाटिया व पत्रकार मनोज सभ्रवाल, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ वैभव शर्मा व फोटोग्राफर संदीप कुमार, दैनिक भास्कर से ब्यूरो चीफ मनीष गुप्ता व फोटो ग्राफर राजेश कश्यप, दैनिक सवेरा से पत्रकार हनी वर्मा, उभरता अम्बाला के सम्पादक अवतार सिंह, एमएच वन न्यूज से तरूण कपूर, न्यूज 18 से पत्रकार कृष्ण बाली, न्यूज नेशन से पत्रकार राज कुमार, एएनआई से पत्रकार पीयुष जैन, पीटीआई से पत्रकार सान्या सोबती, डिजीटल नेटवर्क 18 ग्रूप से पत्रकार सुमित, जी न्यूज से पत्रकार अमन कपूर, एनडीटीवी से पत्रकार अंकूर कपूर, सूर्या न्यूज से पत्रकार नरेश सैनी, दिन-प्रतिदिन से पत्रकार नितिन कुमार, अर्थ प्रकाश से पत्रकार रवि पाहुजा, अम्बाला मेल से पत्रकार आशीष अग्रवाल, हरि भूमि से ब्यूरो चीफ अशोक अंटवाल, दैनिक ट्रिब्यून से पत्रकार सुभाष चौहान, अम्बाला हलचल से पत्रकार तजिन्द्र शर्मा, एचआर न्यूज इंडिया के पत्रकार बलराम, एसटीवी हरियाणा न्यूज से पत्रकार राघव विज, कलम की आजादी के सम्पादक लोकेश दत्त मेहता, पंजाब केसरी के पत्रकार मनीष शर्मा, इंडिया डेली से राजीव ऋषि, दैनिक सवेरा से विपिन भाटिया शामिल हैं।
बॉक्सः- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की प्रस्तुति देने वाले टुकडियों में जिला पुलिस (पुरूष) की टुकड़ी को प्रथम स्थान, राजकीय रेलवे पुलिस की टुकडी ने दूसरा तथा जिला पुलिस (महिला) की टुकड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, जूनियर विंग में परेड की प्रस्तुति देने वाली टुकडियों में पुलिस डीएवी स्कूल अम्बाला शहर के बैंड ने पहला, स्काउटस एंड गाईड की टुकडी ने दूसरा तथा एनसीसी ब्याज की टुकडी ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार झांकियों में परिवहन विभाग की झांकी को पहला स्थान, समग्र शिक्षा विभाग की झांकी को दूसरा तथा डीआरडीए विभाग की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ऊर्जा मंत्री ने इन सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, भारतीय संविधान की प्रस्तावना व भारतीय संविधान की एक पुस्तक भेंट की। साथ ही जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूली बच्चों की कल यानि 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा भी की। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मंच संचालन की भूमिका प्राध्यापक हिन्दी ज्योति रानी व प्रो0 डा. सुखबीर सिंह ने बखूबी निभाई।
बॉक्सः- परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारेाह के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा जो झांकिया तैयार की गई थी वे आज अम्बाला छावनी के विभिन्न बाजारों से निकाली गई। झांकियों में विभागों से सम्बन्धित जो सरकार की योजनाएं एवं गतिविधियां दशाई गई थी उसके माध्यम से आमजन को इन योजनाओं के बारे जानकारी दिलवाना था। इस मौके पर चारों मंडल प्रधान भी साथ रहे।
इस मौके पर आईजी अम्बाला रेंज सिबास कविराज, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम प्रवीन, आरटीए सुशील कुमार, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, प्रिंसीपल एसडी कालेज डा. राजेन्द्र सिंह राणा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल, डीएफओ पवन शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा, जिला सैनिक बोर्ड से कर्नल श्योराण, मंडल अध्यक्ष रवि बुद्धिराजा, हर्ष सूद, मोहित कौशिक व प्रमोद लक्की, समाजसेवी कपिल विज, एस.डी. विज, भाजपा नेता किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, बी.एस. बिन्द्रा, राम बाबु यादव, विपिन सोनी, दीपक भसीन, संजीव वालिया, रवि चौधरी, ललिता प्रसाद, मदन लाल शर्मा, नरेन्द्र राणा, हरपाल सिंह कम्बोज के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।