नीलोखेडी, 26 जनवरी। नीलोखेड़ी में 76 वां उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस अनाज मंडी प्रांगण में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भगवानदास कबीरपंथी ने उपमंडल वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया, जिनकी बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
विधायक ने कहा कि आज हम 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जो सौभाग्य की बात है। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। जो पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सडक़ों का सुधार और नई सडक़ों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एंव भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुये शान से रहे सकें तथा बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें।
उपमंडल प्रशासन द्वारा विधायक भगवानदास कबीरपंथी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन पीएम श्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की प्राध्यापिका प्रवीन चौधरी ने किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में इन स्कूल के बच्चों ने दी सांस्कृति प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस समारोह में अयान इंटरनेशनल स्कूल, आर्यकुलम ब्रह्मï ऋषि विद्या मंदिर तरावड़ी, ललिता शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, फिनस्टाईन वल्र्ड स्कूल के बच्चें द्वारा देशभक्ति की कोरियोग्राफी प्रस्तुति भी दी गई। इसके साथ-साथ एसडीएमएन स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी। जिन्हें सबने खूब सराहा। इन सभी प्रतिभागियों को विधायक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इनको किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों में बलबीर, राकेश कुमार, संजय कौशिक, रिंकी देवी, रजत पांचाल, जसविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, प्रियंका, संदीप कुमार, साहिल कुमार, भीम सिंह, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार, परेड कमांडर एसआई सचिन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड में भाग लेने वाली टुकडियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जन कल्याणकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित व परिभाषित करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका कार्यालय द्वारा झांकी निकाली गई।
इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी विक्रमजीत, विधायक की धर्मपत्नि एवं भाजपा नेत्री सविता कबीरपंथी, बीडीपीओ आशुतोष धीमान, नगर पालिका सचिव अजित, बीईओ सतपाल बग्गा, एसडीओ गुरमीत सिहं, प्रिंसीपल ज्वाला कुमार, प्रवीन कुमार, जिला महामंत्री जयभगवान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश भारती, लक्ष्मी नारायण, चौंकी इंचार्ज संदीप कुमार, निगदु मंडल अध्यक्ष राजपाल,मीडिया प्रभारी बिंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भाजपा के नेतागण भी उपस्थित रहे।