उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह असंध की नई अनाज मंडी में गौरवपूर्ण व शानदार ढंग से मनाया गया,
विभिन्न स्कूली बच्चों ने मास पीटी शो, परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दी शानदार प्रस्तुति
असंध/ करनाल, 26 जनवरी- 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने रविवार को नई अनाज मंडी के प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विधायक ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व आज समूचे देश के साथ-साथ पूरे विश्व में जहां-जहां भारतीय रहते है बड़े उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम राहुल (आईएएस) भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बलिदानियों के परिजनों व युद्ध वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष पहले 26 जनवरी 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण, हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर मैं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित, संविधान सभा के, तमाम सदस्यों को नमन करता हूं, जिनकी बदौलत ही, भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
आज हम संविधान में दिए गए, जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे बाबा साहेब की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज, देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार, एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में, समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा, तैयार करते समय, ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें।
विधायक ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन, देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, और उधम सिंह, जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही, आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के, पारदर्शी तरीके से, लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी, का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का, भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से, सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
विधायक ने कहा कि नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य, वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में, लड़कियों का अनुपात प्रतिशत अधिक करना है। इस दिशा में भी हरियाणा प्रदेश काफी आगे है। हमारे यहां लड़कियों का, नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है। हम 2030 से पहले ही, 50 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी, ई-गवर्नेंस के माध्यम से, क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डाटा से, विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।
समारोह में मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडिय़ों में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, रा0वरि0मा0विद्यालय असंध की एनसीसी प्लाटुन, जेपीएस अकादमी की एनसीसी, मिनर्वा पब्लिक स्कूल की एनसीसी प्लाटून, एमएम पब्लिक स्कूल की स्काउट एडं गाइड, हिमालय पब्लिक स्कूल, गुरु अर्जुन देव हाई स्कूल तथा मैक्स पब्लिक स्कूल असंध का बैंड शामिल है। सांस्कृतिक टीमों में डीएवी पब्लिक स्कूल असंध का स्वागत गीत, जेपीएस अकादमी असंध की देशभक्ति कोरियोग्राफी, मिनर्वा पब्लिक स्कूल का पंजाबी गिद्दा, वैदिक स्कूल बल्ला का जलियावाला कांड एक्ट, रा0क0वरि0मा0विद्यालय असंध का हरियाणवी नृत्य, वीवीएन स्कूल का देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, श्री भगवान सिंह की देशभक्ति कविता, गुरू अर्जुन देव कन्या वरि0 मा0 विद्यालय का पंजाबी भंगड़ा, एमएम पब्लिक स्कूल का देशभक्ति हरियाणवी नृत्य, हिमालय पब्लिक स्कूल असंध का विभिन्न राज्यों का कल्चर, रैनबो पब्लिक स्कूल का मार्शल आर्ट तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असन्ध का राष्टï्रीयगान शामिल है। समारोह में कृषि, शुगर मिल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका तथा जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करती सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व लेखन सामग्री तथा झांकियों का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का शानदार संचालन प्राध्यापक डा भूपेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम राहुल(आईएएस) , एसडीजेएम हरीश सभरवाल, डीएसपी महाबीर सिंह, बीडीपीओ प्रशांत कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम, नायब तहसीलदार बल्ला स्नेहा, नपा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र ढिंगरा, बीईओ बलजीत सिंह, नपा सचिव प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी राकेश कुमार, महिला थाना प्रभारी कनुप्रिया, एमई अशोक कुमार, रामअवतार जिंदल, अमित राणा, बीजेपी नेता सज्जन अत्री, डॉ० बूटी राम, बृजमोहन टक्कर, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, मार्किट कमेटी सचिव कृष्ण धनखड़, प्रधानाचार्य अजमेर सिंह सिंधू व पवन कुमार जिंदल, एडीओ श्याम सिंह, हरबीर सिंह, प्राध्यापक डा0भूपेन्द्र सिंह, सुनील ढुल, गोविन्द शर्मा, रंगी राम वर्मा, सुरेन्द्र, राजेश शर्मा सहित कईं स्कूलों के इंचार्ज व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।