मेला तथा प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केंद्र, भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सायंकालीन महाआरती का किया जाएगा आयोजन, महोत्सव के आयोजन में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी
पिहोवा 25 जनवरी – उपमंडल पिहोवा में सात दिवसीय अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से आरंभ किया जाएगा। इस महोत्सव को अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर मनाने का फैसला किया गया है, वैश्विक गीता पाठ की तर्ज पर सरस्वती वंदना का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसमें हजारों स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 21 कुंडीय हवन में गण्यमान्य लोगों सहित आमजन आहुति डालेंगे। भाजपा नेता जय भगवान शर्मा शनिवार को बीडीपीओ हॉल बैठक में प्रशासन के अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमन कुमार ने की।
भाजपा नेता जय भगवान डीडी शर्मा ने कहा कि सरस्वती महोत्सव से पूरे विश्व को देश की प्राचीन संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। पवित्र नदी सरस्वती के किनारे ही पूरे विश्व को संस्कृति, शिक्षा और वेदों का ज्ञान मिला है। ऐसी पवित्र नदी के तट पर अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन होना नगर वासियों के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाना है। विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाकर शहर को सुंदर एवं आर्कषक बनाना है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को प्रभावित लगे।
अधिकारियों की बैठक लेते हुए जय भगवान शर्मा ने कहा कि इस बार अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव में 100 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें से 50 स्टाल सरस मेले के लिए, 15 स्टाल प्रदर्शनी के लिए, 10 स्टाल खाने-पीने की वस्तुओं के लिए तथा 25 स्टाल अन्य दुकानदारों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थल पर 10 दुकानदार वो भी आ सकते जो ज़िले कुरुक्षेत्र से जुड़े है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव में सातों दिन विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जो सारा दिन दर्शकों का समा बांधकर रखेंगे। इसके अतिरिक्त सांय को प्रसिद्घ गायकों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसके पश्चात महाआरती की जाएगी। सरस्वती तीर्थ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए आरती स्थल का निर्माण तीर्थ के पूर्वी व उत्तर भाग में किया जाएगा ताकि संपूर्ण घाट का सुंदर दृश्य व श्रद्धालुओं के लिये बैठने की जगह भी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमें सरस मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सरस्वती प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के आयोजन को लेकर जिन तैयारियां में कोई कमी रहती है उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाए और महोत्सव में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने बताया कि 29 जनवरी को अमावस का दिन रहेगा तो उन्होंने डीएसपी निर्मल सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती तीर्थ पर आने के लिए श्रद्धालुओं के लिए रूट प्लान ट्रैफिक पुलिस तैयार करें ताकि आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और महोत्सव के दिनों विशेष तौर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए ताकि महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अतिरिक्त यातायात के साधनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए और एक स्थल निर्धारित किया जाए। इस स्थल पर प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा लगाए जाएं जो बुजुर्ग या दिव्यांग लोगों को महोत्सव स्थल तक पंहुचाने व ले जाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की डयुटियां लगा दी गई हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपनी अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लेते रहे। सभी के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को यादगार बनाना है। पिछले सभी उत्सवों से अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को सर्वश्रेष्ठï बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को सफल बनाएं। एसडीएम अमन कुमार ने सभी ब्राह्मण समाज व आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि सरस्वती महोत्सव में पॉलिथीन व प्लास्टिक पर रोक लगाईं जाएं।
इस मौके पर सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के गौतम, उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार,नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, तहसीलदार विनती, डीएसपी पिहोवा निर्मल कुमार,सरस्वती हेरिटेज बोर्ड एकसीएन नवतेज सिंह सैनी, सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सदस्य रामधारी शर्मा,सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सदस्य युधिष्ठिïर बहल,सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सदस्य डॉ अवनीत वड़ैच,समाजसेवी उमाकांत शास्त्री,मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, गुरनाम सिंह मलिक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, तरणदीप वडैच सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *