अंबाला, 24 जनवरी:
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (एमएमजीएवाई) 2.0 के तहत पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित करने के लिए शुक्रवार को पंचायत भवन, अंबाला शहर में ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत ड्रॉ प्रक्रिया आयोजित की गई। यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई।
् इस अवसर पर जिला परिषद अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, बीडीपीओ सुशील मंगला, ग्राम पंचायत टोबा के सरपंच बृजपाल राणा, बीजेपी साहा मंडल उपाध्यक्ष करनैल सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
जिला परिषद अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसके तहत आज आवेदनों का ड्रॉ पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से निकाला गया है।
उन्होंने बताया कि इस ड्रॉ प्रक्रिया के तहत अंबाला जिले के दो ब्लॉकों की तीन ग्राम पंचायतों में पात्र लाभार्थियों को कुल 166 प्लॉट आवंटित किए गए हैं। इनमें ब्लॉक शाहजादपुर की ग्राम पंचायत धमोली बिचली में 28 प्लॉट, ब्लॉक साहा की ग्राम पंचायत हल्दरी में 45 प्लॉट, और ग्राम पंचायत टोबा में 93 प्लॉट वितरित किए गए। यह पूरी प्रक्रिया लाभार्थियों और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से आयोजित की गई है। इस मौके पर संबंधित अधिकारी और लाभार्थी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *